शादी के 10 साल बाद नहीं हुई संतान, दूसरी बीवी के लिए पति ने पिता के साथ मिलकर पहली पत्नी को मार डाला

Husband Murdered His Wife for Second Marriage: निः संतानता से आहत पति ने पत्नी को बिना बताए दूसरी शादी की योजना बनाई थी. पत्नी ने विरोध किया तो पिता के साथ मिलकर आरोपी ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक आया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के असली कारणों का खुलासा हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
हत्यारोपी पति चैन सिंह लोधी (फाइल फोटो)

Husband Killed Wife: जबलपुर जिले में पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. शादी के 10 साल बाद भी बच्चा न होने से परेशान पति ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी, ताकि वह दूसरी शादी कर सके. मृतका ने दूसरी शादी का विरोध किया तो पिता-पुत्र ने मिलकर उसकी हत्या को अंजाम दिया.

निः संतानता से आहत पति ने पत्नी को बिना बताए दूसरी शादी की योजना बनाई थी. पत्नी ने विरोध किया तो पिता के साथ मिलकर आरोपी ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक आया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के असली कारणों का खुलासा हो गया.

गला घोंटकर पत्नी की हत्या के बाद उसकी लाश नदी में फेंक दिया

मामला बेलखेड़ा का है. हत्यारोपी पति चैन सिंह लोधी शादी के 10 बाद भी नि-संतान था, जिसके लिए वह पत्नी को दोषी मानता था. निःसंतानता से छुटकारा पाने के लिए आरोपी ने दूसरी शादी की योजना बनाई, लेकिन पत्नी उसकी योजना में रुकावट बन गई, जिसके चलते उसने पहले गला घोंटकर पत्नी की हत्या की, फिर उसकी लाश को नदी में फेंक दिया.

संतान के लिए पति ने शादी के 10 साल बाद की पत्नी की हत्या

रिपोर्ट के मुताबिक ग्राम पथरियां के निवासी चैन सिंह लोधी का विवाह लगभग 10 साल पहले रजनी लोधी से हुआ था. दोनों के संतान न होने के कारण आरोपी ने दूसरी शादी करने का निर्णय लिया था, जो देवउठनी एकादशी को होना था. यह बात मृतका से छिपाई गई थी, लेकिन जब पति के दूसरी शादी का पता चला तो उसने विरोध किया.

पिता के साथ मिलकर पति ने पत्नी की हत्या को दिया अंजाम

पत्नी की हत्या के बाद हत्यारोपी चैन सिंह ने पिता मुन्ना लोधी की मदद से मृतका के शव के कपड़े बदले और उसे जींस पहनाई. फिर मोटरसाइकिल पर शव को ले जाकर हिरण नदी में फेंक दिया. इस दौरान शातिर पति ने पत्नी की चप्पल, पेटीकोट, साड़ी और पानी का पात्र नदी किनारे छोड़ दिया, ताकि हत्या दुर्घटना लगे.

Advertisement
पति की दूसरी शादी की योजना की जानकारी पर पत्नी रजनी लोधी ने विरोध किया तो पति चैन सिंह ने गला और मुंह दबाकर पहले उसकी हत्या की, फिर शव को घर से करीब 3 किमी दूर हिरण नदी के मोहराघाट में फेंक आया और हत्या को दुर्घटना की शक्ल देनी की कोशिश की.

पुलिस से बचाने के लिए हत्यारोपी पति खुद अगले दिन थाने पहुंचा

हत्यारोपी पति ने पुलिस से बचने के लिए खुद अगले दिन थाने पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई और फिर पुलिस के साथ मिलकर मृत पत्नी की खोज करने का नाटक करने लगा. आरोपी पति लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था और पत्नी की हत्या के लिए पिता-पुत्र मृतका के मायके वालों ने संदेह जताया था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पिता-पुत्र के कारनामों का किया खुलासा 

पुलिस को पति चैन सिंह पत्नी रजनी की हत्या संदेह था, लेकिन सबूत नहीं मिलने के चलते पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी, लेकिन गत 3 नवंबर को मृतका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस ने चैन सिंह को गिरफ्तार कर लिया और कड़ाई से पूछताछ में उसने पत्नी की हत्या का जुर्म कुबूल लिया, फिर पुलिस ने दोनों पिता-पुत्र को दबोच लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें-चैंबर में मिठाई का डिब्बा और नोटों से भरा लिफाफा लेकर पहुंचा पूर्व पंचायत सदस्य, देखकर भड़के IAS अधिकारी