MP Crime News : मध्य प्रदेश के सीधी में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला आया है. यहां बीते दिन आरोपियों ने एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस खबर के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. दरअसल, ये घटना जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कुसमी में घटी है. आदिवासी महिला की निर्मम हत्या करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपियों ने महिला को जादू-टोना करने के शक के चलते इतना पीटा की उसकी जान ही चली गई. संदेह के आधार पर इनसे पूछताछ की गई. ये घटना इस बात का उदाहरण है कि ये क्षेत्र आज भी कितना पिछड़ा है. क्योंकि विवाद की असली वजह शक था.
आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ जारी
कुसमी थाना प्रभारी भूपेश सिंह ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेने के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी. इ बीच एसडीओपी कुसमी रोशनी ठाकुर ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गईं. वहीं, हत्या के संदेह के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनसे कड़ाई से पूछताछ जारी है. विभिन्न पहलुओं पर नजर रखते हुए एसएफएल की टीम भी मौके पर पहुंची है, और घटना के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें-STF के चंगुल में फंस गए शिकारी, वन्य जीवों के अंगों की करते थे खरीद-फरोख्त, तेंदुए की खाल बरामद
ये भी पढ़ें-MP News : प्रदेश के 15 हजार डॉक्टर्स करेंगे हड़ताल! यहां काली पट्टी बांधकर जताया विरोध