Bridge Construction: बिखर रही गिट्टियां, कई बेटियों ने छोड़ी पढ़ाई... सात साल में भी नहीं बन पाया शक्कर नदी पर पुल

Narsinghpur News in Hindi: नरसिंहपुर जिला के जैथारी और इमलिया गांव के बीच शक्कर नदी पर पुल का निर्माण 2020 में ही पूरा होना था. लेकिन, आज तक ये पुल अधूरा पड़ा हुआ है. इसके कारण कई लड़कियों को अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ गई. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दो गांव के लोगों को सात साल से पुल का इंतजार

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले में प्रशासनिक अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत ग्रामीणों पर कई सालों से भारी पड़ रही है. जिले के तेंदूखेड़ा विधानसभा के जैथारी और इमलिया गांव के बीच का शक्कर नदी का पुल सात साल में भी बनकर तैयार नहीं हो सका है. ये पुल दोनों गांव के लोगों के लिए बहुत जरूरी है, आज तक बनकर तैयार नहीं हो सका है. इस ब्रिज के न बनने से गांव की लड़कियों को अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ गई है. बरसात में नदी में बाढ़ आ जाती है, बेटियां स्कूल जाती है तो उन्हें घर लौटने की चिंता होती है. लिहाजा, ऐसे हाल ने परिवार वाले बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाहते हैं.

सात साल से लोगों को है पुल निर्माण का इंतजार

ये भी पढ़ें :- बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों पर हाईकोर्ट की सख्ती, छात्र-छात्राओं के प्रवेश पर लगाई रोक; एक स्कूल पर लगा 50000 का जुर्माना

Advertisement

साल 2018 से शुरू हुआ काम

शक्कर नदी के इस पुल के निर्माण का काम 2018 में इस शुरू हुआ था, जो 2020 में बनकर तैयार होना था. लेकिन, इसका काम आज 2025 तक पूरा नहीं हुआ है. ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा गांव ग्रामीण भोग रहे हैं. अब विभाग इस ब्रिज को एक्सटेंड करके इसका बजट बढ़ाने की तैयारी में जुटा है. बात साफ है कि पांच साल में अब नदी में कटाव से काम और बढ़ गया है. पिछले काम का करीब 70 फीसदी भुगतान हो गया है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारी कैमरे पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन, उन्होंने बताया कि अब ब्रिज के एक्सटेंशन का इंतजार किया जा रहा है.

Advertisement

एक गांव से दूसरे गांव में जाना हुआ मुश्किल

ये भी पढ़ें :- Ratlam News: विधायक प्रतिनिधि की संदिग्ध मौत का मामला हुआ गर्म, आलोट विधायक पहुंचे एसपी ऑफिस, जानें - पूरा मामला

Advertisement