Panna में रिश्वतखोरी: 3000 रुपये की रिश्वत ले रहे थे तहसीलदार चंद्रमणि सोनी, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

Sagar Lokayukta police Big Action: पन्ना के रैपुरा में तहसीलदार 3,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस ने की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rishwatkhori in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के पन्ना में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम में सागर के लोकायुक्त पुलिस को बड़ी सफलता हासिल की है. लोकायुक्त पुलिस ने रैपुरा में पदस्थ तहसीलदार चंद्रमणि सोनी को उनके बंगले से तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक, तहसीलदार चंद्रमणि सोनी शिकायतकर्ता कल्याण सिंह से 3,000 रुपये की रिश्वत ले रहे थे. यह कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम द्वारा की गई. वहीं घटना के बाद इलाके में हडक़ंप मच गया है.

जमीन संबंधी कार्य के बदले 9 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी

जानकारी के अनुसार, दमोह के रहने वाले किसान कल्याण सिंह ने तहसीलदार सोनी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. किसान का आरोप था कि उसके जमीन संबंधी एक मामले को निपटाने के लिए तहसीलदार चंद्रमणि सोनी ने  9 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें वो 4 हजार रुपये पहले दे चुका था.

3000 रुपये की रिश्वत ले रहा था तहसीलदार

किसान के मुताबिक, आवश्यक कागजी कार्यवाही पूरी होने के बावजूद तहसीलदार जानबूझकर उसके काम में देरी कर रहा था और रुपये दिए बिना काम करने को तैयार नहीं था. शिकायत की गंभीरता को देखते हुए लोकायुक्त पुलिस ने तुरंत योजना बनाई और जैसे ही शिकायतकर्ता ने चंद्रमणि सोनी को रिश्वत की राशि दी, पहले से घात लगाए बैठी लोकायुक्त टीम ने तहसीलदार को मौके पर ही दबोच लिया. बता दें कि इस गिरफ्तारी से रैपुरा और आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़े: सोनम का प्री-प्लान 'राज' ! राजा की हत्या के बाद ऐसे राज से करती शादी, रची जा चुकी थी पूरी ‘साजिश'…

Advertisement
Topics mentioned in this article