MP Breaking: दमोह में पांच प्रसूताओं के मौत के बाद जागी सरकार, हटाए गए जिला सीएमएचओ

Damoh News: दमोह के नए सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन होंगे. हाल ही में पांच प्रसूताओं के इलाज में लापरवाही को लेकर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सरकार में दमोह मामले में लिया बड़ा एक्शन

New CMHO in Damoh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) में हाल ही में इलाज में लापरवाही के कारण पांच प्रसूताओं (Pregnant) के जीवन के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया था. इसमें पांच की मौत हो गई थी. इसको लेकर सरकार ने बड़ा और कड़ा एक्शन लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने जिला के सीएमएचओ (CMHO) को बदल दिया है. पहले यहां सरोजिनी जेम्स बैग (Sarojini James Baig) इस पद पर स्थापित थी. जिन्हें हटाकर डॉ. मुकेश जैन (Dr. Mukesh Jain) को जिले के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी दी गई है. 

सिविल सर्जन के बाद अब सीएमएचओ पर गिरी गाज

दमोह जिला अस्पताल में हुई प्रसूताओं की मौत के मामले में सीएमएचओ नम गई. सरकार ने सरोजिनी जेम्स बैग को हटाकर डॉ. मुकेश जैन को मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी बनाया है. इससे पहले इसी मामले में जिले के सिविल सर्जन को भी हटाया जा चुका है.    

ये भी पढ़ें :- Howrah Mumbai Mail Accident का इस इलाके में भी पड़ा प्रभाव, कई ट्रेनें रद्द और कई के बदले गए रूट

कांग्रेस ने दिया था धरना

महिलाओं की मौत के बाद जिले में सियासत भी गरमाई हुई है. जिला कांग्रेस पार्टी ने मृतक महिलाओं के परिजनों के साथ भाजपा कार्यालय के पास धरना दिया और मोहन सरकार में दो मंत्री, स्थानीय विधायक का इस्तीफा और CMHO और सिविल सर्जन डॉ. राकेश नामदेव को हटाने की मांग की थी. जिस मामले में स्वास्थ्य संचालनालय भोपाल द्वारा एक आदेश जारी करते हुए दमोह सीएमएचओ डॉ. सरोजिनी जेम्स बैग को हटाया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP News: सीधी में दूषित पानी पीने से कई लोग हुए बीमार, गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

Topics mentioned in this article