मध्य प्रदेश के सतना जिले में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. जिले के पथरहटा गांव की सरकारी उचित मूल्य की दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगा दी. देर रात दुकान में घुसे आरोपियों ने वितरण के लिए रखा सैकड़ो क्विंटल अनाज ट्रक में लोड किया और फरार हो गए. जानकारी लगने पर एक बाइक सवार ने आरोपियों के ट्रक का पीछा किया लेकिन आरोपी उसे कट मार कर भाग निकले. मामला सामने आने के बाद दुकानदार ने नजदीकी थाना में FIR दर्ज कराई गई है. खबर के मुताबिक, चोरों ने 466 क्विंटल चावल और 282 क्विंटल गेहूं के अलावा 54 किलोग्राम मूंग की चोरी की है.
₹23 लाख के राशन की हुई चोरी
बताया जा रहा है कि बीते दिनों इस सरकारी दुकान को राशन बांटने के लिए आवंटन दिया गया था. दुकानदार ने दुकान में राशन को स्टोर कर दिया गया था. वहीं, बीते मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात कुछ चोरों ने दुकान में रखे राशन पर हाथ साफ कर दिया. चोर MP17G 3345 नंबर के ट्रक से आए थे. चोरों ने इसी ट्रक का इस्तेमाल कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरी किए राशन में ₹6.5 लाख का गेंहू और ₹16.5 का चावल शामिल है. कुल मिला कर ₹23 लाख के राशन को पार किया गया है.
ये भी पढ़ें Panna: एक्शन में आए पवई विधायक प्रहलाद, शिकायत के बाद अफसर और कर्मचारियों पर की ये कार्रवाई
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
मामला सामने आते ही पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल, आरोपियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. बता दें कि देर रात चोरी के समय एक जागरूक युवक ने बदमाशों के ट्रक का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है. इसी वीडियो के आधार पर ट्रक का नंबर पता चला है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई हैं. चोरी की वारदात के बाद राशन लेने वाले लोगों पर काफी असर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें UPSC Exam: कैसे होता है यूपीएससी का एग्जाम? सिविल सर्वेंट बनने के लिए क्या है जरूरी? जानें सब कुछ