Khandwa Suicide Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा के मुंदी के रहने वाले एक युवक ने खरगोन (Khargone) जिले के सनावद में एक निजी होटल (Private Hotel) में आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. युवक ने आत्महत्या क्यों कि इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन, युवक ने सुसाइड करने से पहले अपने दोस्त को मोबाइल से मैसेज कर आत्महत्या करने की जानकारी दी थी. युवक ने मैसेज में अपने दोस्त को लिखा कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं और मुझे बचा लो. लेकिन, जब तक दोस्त घटनास्थल पर पहुंचते, उसके पहले ही वह फंदे पर लटक गया था. मामले में पुलिस जांच में जुटी है.
दोस्तों ने दी परिवार को जानकारी
मूंदी में रहने वाले युवक रूपेश राठौर ने अपने दोस्त अभिषेक कटारे को मैसेज भेजा, जिसमें उसने लिखा, 'मैं आत्महत्या कर रहा हूं. मुझे बचा लो.' युवक को तकरीबन दोपहर डेढ़ बजे मैसेज मिला. इसके बाद उसके दोस्तों ने वहीं से उसके परिवार और सनावद थाने पर सूचना दी. थाने पर सूचना मिलते ही सनावद पुलिस भी बताए गए होटल पर पहुंची. बता गए कमरे पर पुलिस ने दस्तक दी, लेकिन जब कोई जवाब नहीं आया तो दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो युवक रस्सी के फंदे से पंखे पर लटका हुआ था.
ये भी पढ़ें :- Jitu Yadav resigns: जीतू यादव ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और महापौर परिषद से दिया इस्तीफा
पुलिस पता लगा रही आत्महत्या का कारण
सनावद थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी के मुताबिक, मूंदी निवासी युवक की आत्महत्या के मामले में केस दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. उसके परिवार के बयान लेकर मामले की जांच कर आत्महत्या के कारण का पता लगाया जाएगा. थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी के मुताबिक, रूपेश अपने घर से अपनी बाइक लेकर निकला था, जो बाइक होटल के नीचे खड़ी हुई मिली. युवक ने होटल में कमरा किराए से लिया और उसके थोड़ी देर बाद अपने दोस्त को मैसेज किया कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं.
ये भी पढ़ें :- Gwalior Court का बड़ा फैसला! पति को दिया क्लीन चिट, कहा-पत्नी के साथ पति का अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना...