लड़कियों की शिकायत पर छात्रों के घर पहुंची पुलिस, एक लड़के ने बेगुनाह होने का वीडियो बनाकर किया सुसाइड

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक युवक ने खुदकुशी कर ली, क्योंकि पुलिस ने उसके घर जाकर बुलडोजर एक्शन का डर बताकर धमकाया था. यह घटना एक सड़क हादसे के बाद हुई, जिसमें तीन छात्राओं ने तीन युवकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. हटा इलाके में मामूली सड़क हादसे से नाराज हुईं छात्राओं ने तीन युवकों की पुलिस में शिकायत कर दी थी. पुलिस ने लड़कों के घर जाकर बुलडोजर एक्शन का डर बताकर धमकाया तो खौफ खाकर एक युवक ने पहले वीडियो बनाया और खुद को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. गुस्से में आए परिजन सड़क पर आकर प्रदर्शन करने लगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, तीन लड़के मोटर साइकिल पर सवार होकर सड़क पर जा रहे थे. इस दौरान बाइक अचानक अनियंत्रित हुई और तीन छात्राओं के पास दुर्घटना होते-होते बच गई. लेकिन तीनों छात्राएं गुस्सा से आग-बबूला हो गईं. लड़कों का कहना है कि उन्होंने हाथ पैर जोड़े माफी मांगी लेकिन छात्राओं ने एक न सुनी. उन्होंने तीनों लड़कों के खिलाफ हटा थाने में छेड़खानी करने की शिकायत कर दी.

पुलिस कर्मियों पर धमकी देने का आरोप

थाने में शिकायत होते ही पुलिस एक्शन में आ गई और आरोपी लड़कों के घर दबिश देने लगी.  आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने मकान बिकवाने, जेल में सड़ जाने और बुलडोजर एक्शन लेने की धमकी परिजनों को दी. पुलिस की धमकी की खबर लगते ही खौफजदा युवक रीतेश बंसल घर से भाग गया और पेड़ पर लटककर खुदकुशी कर ली. गुस्साए परिजन अब सड़कों पर हैं और खुदकुशी के लिए उकसाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पुलिस ने क्या कहा

सुजीत सिंह भदौरिया (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह) ने बताया कि परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके घर पहुंची थी, जो किसी मामले में उनकी तलाश कर रही थी. हटा थाना प्रभारी से भी पता किया जा रहा है कि पुलिस किस मामले में उनकी तलाश कर रही थी. मामले में जांच चल रही है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Topics mentioned in this article