प्रेम प्रसंग में धार में युवक की हत्या! सिर पर मिले गंभीर चोट के निशान, जानें - पूरा मामला

Dhar Murder News: धार जिले में एक 25 साल के युवक की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है. आशंका जताई जा रही है कि ये प्रेम प्रसंग में हत्या हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धार में युवक की हत्या

Dhar Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले के मनावर के पास बाकानेर गांव में एक 25 वर्षीय ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. परिजन इसे हत्या बता रहे हैं और कारण प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मान रहे हैं. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. मृत का सिविल अस्पताल मनावर में पोस्टमार्टम किया गया. परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के कारण युवक की हत्या की गई होगी. हालांकि, पुलिस मामले में जांच के बाद ही कुछ बताएगी.

मामा ने दी जानकारी

मृतक के मामा नारायण डोडवे के अनुसार, बीते बुधवार को राहुल इंदिरा कॉलोनी में एक परिचित के घर बैठा था. तभी कुछ आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया. मारपीट के बाद राहुल डर के कारण कहीं चला गया था, लेकिन शुक्रवार को वह घायल अवस्था में मिला और उसे इलाज के लिए धरमपुरी ले जाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, राहुल के सिर में गंभीर चोट थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :- CG News: राज्यपाल के गोद लिए गांव में चमत्कारी इलाज का खेल, बीमारी से धर्म बदलने तक की सामने आई कहानी

परिजनों ने लगाया ये आरोप

परिजन इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं और आरोप है कि इसी कारण राहुल की हत्या की गई. फिलहाल, बाकानेर पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है और जल्द ही खुलासा करने की बात कह रही है. पोस्टमार्टम करने वाले सरकारी डॉक्टर वीरेन्द्र धारवे ने बताया कि मृतक के सिर पर गहरा घाव था. शव का पोस्टमार्टम कर मर्ग कायम कर लिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Train Accident: चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास रहा नाकाम, शरीर कटकर दो हिस्सों में बंटा... जानें - पूरा मामला

Topics mentioned in this article