मंडला में बोलेरो और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, हदासे में एक की मौत, 11 लोग गंभीर

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए. यह हादसा नैनपुर-मंडला मार्ग पर समनापुर गांव के पास हुआ, जहां एक बोलेरो और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जिले में सोमवार शाम को नैनपुर-मंडला मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां एक की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घायलों को नैनपुर अस्पताल ले जाया गया है. यहां से 4 गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल मंडला रेफर किया है.

यह हादसा नैनपुर थाना क्षेत्र के समनापुर गांव में बोलेरो और ट्रक की जोरदार टक्कर की वजह से हुआ है. जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सिवनी जिले के मालनवाड़ा गांव के निवासी सवार थे, जो खारी विसर्जन के लिए जा रहे थे.

घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में ट्रक का क्लीनर भी घायल हो गया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

नोट- यह खबर अपडेट की जाएगी...

ये भी पढ़ें- एमपी में SIR सर्वे के दौरान महिला शिक्षिका की मौत, बेटे का आरोप- काम का था मानसिक दबाव

Advertisement