मैहर पुलिस पर फूटा लोगों का गुस्सा, कचरा वाहन में ले जाया गया शव, शख्स ने की थी खुदकुशी

Maihar police: मध्य प्रदेश के मैहर में पुलिस की संवेदनहीनता का एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स के शव को कचरा वाहन में रखकर अस्पताल भेजा गया, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. पुलिस की इस लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं और लोगों ने पुलिस की संवेदनहीनता की निंदा की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कचरा वाहन में शख्स का शव

Maihar News: मध्य प्रदेश के मैहर थाना क्षेत्र के गोलामठ इलाके में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. एक शख्स के शव को कचरा वाहन में रखकर अस्पताल भेजा गया, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. 

जानकारी के अनुसार, अबेर गांव निवासी गुड्डू कोल ने बिजली के खंभे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद पुलिस के व्यवहार ने स्थानीय लोगों को आक्रोशित कर दिया. शव को अस्पताल ले जाने के लिए शव वाहन की व्यवस्था नहीं की गई, बल्कि नगर पालिका की कचरा उठाने वाली गाड़ी में शव को रखकर अस्पताल भेज दिया गया. 

मानसिक रूप से विक्षिप्त था मृतक

बताया जा रहा है कि गुड्डू कोल मानसिक रूप से विक्षिप्त था और आज दोपहर अचानक घर से लापता हो गया था. कुछ घंटे बाद उसका शव गोलामठ मंदिर के पास बिजली के खंभे से लटकता मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया, लेकिन शव को सम्मानपूर्वक ले जाने के बजाय नगर पालिका की कचरा गाड़ी में डालकर अस्पताल भेजा गया.

खड़े हुए कई सवाल 

पुलिस के इस कृत्य पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि शव वाहन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में भी पुलिस को सम्मानजनक विकल्प तलाशना चाहिए था, लेकिन उन्होंने लापरवाही दिखाई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Good News: एरोड्रम से अपग्रेड होकर शिवपुरी में अब एयरपोर्ट बनेगा, उड़ाए जाएंगे किफायती छोटे विमान