Board Exam Paper on Telegram Group: बोर्ड परीक्षाओं के पेपर टेलीग्राम पर देने वाले दो जालसाज MP में अरेस्ट

MP Board Exam: इस समय बोर्ड परीक्षाओं का दौर चल रहा है. ऐसे में कुछ ठग लोगों को साइबर क्राइम के जरिए अपना निशाना बना रहे हैं. ये जालसाज परीक्षा के पेपर टेलीग्राम ग्रुप पर उपलब्ध कराने के नाम पर शिकंजा कसते हैं और पैसा मिलने बाद गायब हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Board Exam Paper on Telegram App: टेलीग्राम पर बोर्ड परीक्षाओं के पेपर

Board Exam Paper on Telegram App: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में वर्तमान में बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams) चल रही हैं. वहीं, साइबर ठग (Cyber Crime) छात्रों को पेपर का झांसा देकर ठगी करने में जुटे हैं. ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने छिंदवाड़ा और भिंड से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. भोपाल पुलिस (Bhopal Police) की अपराध शाखा के अतिरिक्त डीसीपी शैलेंद्र चौहान ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं चल रही हैं. साइबर अपराधी छात्रों को झांसा देते हैं और टेलीग्राम ग्रुप पर विभिन्न विषयों के पर्चे को साझा किए जाते हैं. ऐसे साइबर अपराधियों पर कई माह से क्राइम ब्रांच की नजर थी. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें एक छिंदवाड़ा का दीपांशु कोरी और दूसरा भिंड का शिवम यादव है.

पुलिस ने कई ग्रुप खंगाले

डीसीपी शैलेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपियों ने टेलीग्राम ग्रुप पर माध्यमिक शिक्षा मंडल का लोगो का उपयोग कर ग्रुप बनाया है. इसके जरिए छात्रों को 10वीं और 12वीं का पेपर देने का झांसा देकर लूट रहे हैं. इसी आधार पर पुलिस ने कई टेलीग्राम ग्रुप खंगाले. इन ग्रुपों से पुलिस अधिकारी जुड़े. कई बार यह भी सामने आया है कि इस ग्रुप में कोई एक्टिविटी नहीं होती, कई बार ग्रुप पर लंबे समय तक नजर रखी जाती है. इस दौरान एक बात साफ हुई कि हर ग्रुप का सदस्य अपने मुताबिक सामग्री डालता है.

उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार नजर रखती है और यह जानने की कोशिश की जाती है कि राशि का भुगतान कैसे किया जा रहा है. इन टेलीग्राम ग्रुप में एक लाख तक सदस्य थे. इसमें जुड़े लोगों से पैसे की मांग की गई. हर प्रश्न पत्र के एवज में एक हजार या उससे ज्यादा रुपए की वसूली की जाती है.

ठगों ने 15 लाख जुटाए

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने 15 लाख रुपए इकट्ठे किए. इसी बीच पुलिस की कार्रवाई के दौरान छिंदवाड़ा और भिंड के आरोपी गिरफ्त में आए. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोबाइल, दो सिम कार्ड जब्त किए. अब तक चार टेलीग्राम ग्रुप पर कार्रवाई की गई है. पुलिस आरोपियों के बैंक अकाउंट्स की जांच भी कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : CG 10th Board Exam: अंग्रेजी के पेपर में यहां पकड़ाए गए 18 नकलची, शिक्षा विभाग पर उठे सवाल

यह भी पढ़ें : Kuno National Park: कूनो से फिर भागा चीता 'अग्नि'! यहां पहुंचकर पलक झपकते ही किया शिकार

Advertisement

यह भी पढ़ें : IAS अबिनाश मिश्रा हाेंगे धमतरी के नए कलेक्टर, नम्रता गांधी जाएंगी दिल्ली

यह भी पढ़ें : CG Vidhan Sabha: सदन में हंगामा, कांग्रेस MLA ने पंचायत चुनाव को लेकर सरकार पर लगाए आरोप, किसने क्या कहा?