SIR News: एमपी में नहीं रुक रहा SIR में शामिल  BLOs की मौत का सिलसिला, ड्यूटी के दौरान फिर एक की मौत

SIR News: घटना शुक्रवार को  उस वक्त हुई, जब वह गणना पत्र भरवा रहे थे, क्योंकि उनका काफी कम काम हो पाया था. इससे वह मानसिक रूप से परेशान थे. उनकी उम्र लगभग 50 वर्ष बताई गई है. वह दमोह विधानसभा क्षेत्र के रंजरा गांव में शिक्षक के तौर पर पदस्थ थे और पथारी बांदकपुर के रहने वाले थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Madhya Pradesh SIR News: मध्य प्रदेश में मतदाता सूची पुनरीक्षण SIR के काम में लगे एक BLO की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब दमोह में मतदाता सूची पुनरीक्षण SIR के काम में लगे एक BLO सीताराम  की ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य खराब होने से मौत हो गई. तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए ले जाते समय उनकी मौत हो गई.

 यह घटना शुक्रवार को  उस वक्त हुई, जब वह गणना पत्र भरवा रहे थे, क्योंकि उनका काफी कम काम हो पाया था. इससे वह मानसिक रूप से परेशान थे. उनकी उम्र लगभग 50 वर्ष बताई गई है. वह दमोह विधानसभा क्षेत्र के रंजरा गांव में शिक्षक के तौर पर पदस्थ थे और पथारी बांदकपुर के रहने वाले थे. ड्यूटी के दौरान शुक्रवार को उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई तो उन्हें पहले दमोह के जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत होने पर उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई. इसके बाद BLO को उनके पैतृक गांव लाया गया.

इससे पहले शुक्रवार को ही रायसेन ज़िलों में 'बीमारी' एक बीएलओ की मौत हो गई ती. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.
हालांकि, मृत शिक्षकों के परिजनों और दोस्तों ने ज़्यादा काम और गिनती के लक्ष्य पूरा करने के दबाव को मौत का कारण बताया है. सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा, अधिकारियों ने बताया कि रायसेन ज़िले में एक बीएलओ पिछले छह दिनों से लापता है और उसे ढूंढने की कोशिश जारी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात मरने वाले दो बीएलओ की पहचान रमाकांत पांडे और सीताराम गोंड (50) के रूप में हुई है. दोनों रायसेन और दमोह ज़िलों में पदस्थ थे.

भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) और इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर, चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि सतलापुर इलाके के शिक्षक रमाकांत पांडे मंडीदीप में मतदाता सूची परीक्षण अभियान पर काम कर रहे थे. इस बीच शुक्रवार देर रात किसी बीमारी की वजह से उनकी मौत हो गई. पांडे की मौत की सही वजह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं. श्रीवास्तव ने कहा कि लापता बीएलओ की पहचान भव्य सिटी में रहने वाले शिक्षक नारायण दास सोनी के तौर पर हुई है. वह बिना किसी को बताए घर से निकले और छह दिनों से लापता हैं. पुलिस और सोनी के परिवार वाले उनकी तलाश कर रहे हैं.

परिजनों ने काम के दबाव को बताया मौत का कारण

इस बीच, पांडे की पत्नी रेखा और परिवार के दूसरे सदस्यों ने अधिकारियों को बताया कि वह टीलाखेड़ी के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ थे और उन्हें मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में ड्यूटी दी गई थी. उन्होंने दावा किया कि वह बहुत ज़्यादा काम के बोझ से जूझ रहे थे, जिससे उन्हें हर रात निर्धारित काम पूरा करने के लिए ज़्यादा घंटे काम करना पड़ता था. उन्होंने दावा किया कि पांडे को काम पूरा करने के लिए फ़ोन पर लगातार निर्देश मिलते थे. रेखा पांडे ने दावा किया कि लक्ष्य पूरे नहीं हुए और पिछली चार रातों से वह सोये नहीं थे. उन्होंने बताया कि उनके पति को निलंबन का डर सता रहा था.

Advertisement

मीटिंग के बाद बिगड़ गई तबीयत

उन्होंने कहा कि वह (रमाकांत पांडे) गुरुवार को रात करीब 9.30 बजे एक ऑनलाइन मीटिंग में शामिल हुए और बाथरूम जाने के तुरंत बाद गिर पड़े. उन्हें पहले भोपाल के नोबल हॉस्पिटल ले जाया गया और बाद में एम्स में स्थानांतरित किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसडीओ श्रीवास्तव ने कहा कि पांडे के परिवार के सदस्यों को नियमों के अनुसार मदद और अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी. जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि दमोह जिले में, रंजरा गांव में बीएलओ के तौर पर काम कर रहे एक शिक्षक गोंड बृहस्पतिवार शाम को गिनती के फॉर्म भरते समय बीमार पड़ गए.

काम के दबाव की बात आई सामने

अधिकारी ने कहा कि उन्हें दमोह के जिला अस्पताल ले जाया गया और गंभीर हालत में बेहतर उपचार के लिए जबलपुर जिले में रेफर किया गया, जहां शुक्रवार रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.' गोंड के दोस्तों ने दावा किया कि उन्हें रंजरा और कूड़ा कूदन गांवों में गिनती करने वाले की ड्यूटी सौंपी गई थी. उन पर दबाव था क्योंकि उन्हें 1,319 वोटरों को कवर करना था, लेकिन वे सिर्फ़ 13 प्रतिशत काम ही पूरा कर पाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- भाजपा पार्षद बिलाल पर लगे पिता की पिटाई के आरोप, पुलिस ने कब्रिस्तान से शव लेकर कराया पोस्टमार्टम

इससे पहले, दमोह ज़िले के जबेरा विधानसभा क्षेत्र के तेंदूखेड़ा में एक सड़क हादसे में बीएलओ श्याम सुंदर शर्मा की मौत हो गई थी. उनके परिवार ने आरोप लगाया था कि एसआईआर में काम की वजह से उन पर बहुत ज़्यादा दबाव था और उन्हें निलंबित करने की धमकी दी गई थी.

 यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश बीजेपी में बड़ा बदलाव: श्याम टेलर युवा मोर्चा व अश्विनी परांजपे महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष

Topics mentioned in this article