ये क्या हो रहा है? BJP ने जिन्हें बनाया WhatsApp प्रमुख, अब तक वही नहीं जुड़े किसी ग्रुप से

BJP WhatsApp Pramukh : बीजेपी ने जिस एमएससी ग्रेजुएट शख्स को WhatsApp प्रमुख बनाया था, अब उसी शख्स को पार्टी के ग्रुपों में जुड़ने का इंतजार करना पड़ रहा है. इस मामले पर WhatsApp प्रमुख ने जानें क्या कहा...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये क्या हो रहा है? BJP ने जिन्हें बनाया WhatsApp प्रमुख, अब तक वही नहीं जुड़े किसी ग्रुप से.

Madhya Pradesh BJP WhatsApp Pramukh : मध्यप्रदेश में बीजेपी के एमएससी ग्रेजुएट व्हाट्सएप प्रमुख को नियुक्त हुए सप्ताह होने को आ रहा है. लेकिन अभी तक वो, पार्टी के किसी सामान्य वाट्सएप ग्रुप में भी नहीं जुड़ पाए हैं. यही नहीं बीजेपी ने जिस राज कुमार चौरसिया को अपना बूथ लेवल का पहला वाट्सएप प्रमुख बनाया है, वो आज तक पार्टी के किसी ग्रुप में ही नहीं जुड़ा रहा. पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए होने वाले आयोजन की जानकारी भी उन्हें आम कार्यकर्ताओं से ही मिलती है.

'मैं पार्टी में अभी शामिल हुआ हूं'

चौरसिया ने एनडीटीवी से बात करते हुए माना कि वो पार्टी से जुड़े किसी वाट्सएप ग्रुप में नहीं रहे हैं. सबकुछ अभी इनीशिएट हुआ है. यहां तक की पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी उन्हें कार्यकर्ताओं से मिलती है. देखते हैं कब ग्रुप बनता है. मैं पार्टी में अभी शामिल हुआ हूं. शामिल होते ही मुझे वाट्सएप प्रमुख बनाया गया.

'इसके पहले पार्टी में ही नहीं था'

राज कुमार चौरसिया ने कहा- "अब जो बूथ कमेटी बनी है, उसकी बैठक 20 नवंबर को है. बैठक के बाद किसी ग्रुप में जुड़ सकता हूं. अभी सिर्फ सबकुछ होना बाकी है.आने वाले दिनों में सबकुछ काम किए जाएंगे. वहीं, चौरसिया ने अपना वाट्सएप दिखाया, जिसमें वो पार्टी के किसी ग्रुप में नहीं थे.उन्होंने एप को स्क्रॉल कर दिखाया."

ये भी पढ़ें- ये शौक या पागलपन ! 'मैं ऊंचाई से कूद रहा हूं, तुम रील बनाना', फिर युवक नहीं निकला डैम से बाहर

Advertisement

चौरसिया ने नई जिम्मेदारी पर व्यक्त किया था उत्साह

बता दें, पूर्व में भी NDTV से बात करते हुए चौरसिया ने अपनी भूमिका को लेकर उत्साह व्यक्त किया था. उन्होंने कहा था, 'यह जिम्मेदारी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने और व्हाट्सएप के माध्यम से सरकारी योजनाओं को उन तक पहुंचाने के लिए दी गई है. यह प्रयोग राज्य में पहली बार हो रहा है और जल्द ही पूरे राज्य में लागू किया जाएगा.'

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : पीएससी घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई, CBI ने इनको किया गिरफ्तार