'मुझे छोटे कपड़े वाली लड़कियां...' चर्चा में आया BJP के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान

Kailash Vijayvargiya News: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने महिलाओं के छोटे कपड़ों को लेकर एक बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय.

Kailash Vijayvargiya Statement: भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) महिलाओं को लेकर बयान देने पर फिर चर्चा में हैं. इंदौर में एक जनसभा में विजवर्गीय ने कहा कि उन्हें छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियां बिल्कुल अच्छी नहीं लगती हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि महिलाएं देवी का रूप होती हैं.

Advertisement

पश्चिमी संस्कृति का हवाला देते हुए शहरी विकास मंत्री ने कहा "पश्चिम देशों में कम कपड़े पहनने वाली महिला को सुंदर माना जाता है. मैं इससे सहमत नहीं हूं. भारत में हम एक लड़की को तब सुंदर मानते हैं, जब वह अच्छे कपड़े पहनती है, गहने पहनती है और खुद को सुंदर ढंग से संवारती है."

Advertisement

महिला देवी का रूप- विजयवर्गीय

उन्होंने छोटे कपड़ों की छोटे भाषणों से तुलना की. विजयवर्गीय ने कहा, "पश्चिमी देशों में कहावत है कि कम कपड़े या छोटे कपड़े पहनने वाली महिलाएं सुंदर होती हैं, जैसे कम बोलने वाले नेताओं को अच्छा माना जाता है. ऐसा मैं नहीं मानता. मेरा मानना है कि महिला देवी का रूप है. उसे अच्छे कपड़े पहनने चाहिए. मुझे छोटे कपड़े पहनने वाली महिलाएं आकर्षक नहीं लगती हैं."

Advertisement

विजयवर्गीय ने आगे कहा कि कभी-कभी लड़कियां मेरे साथ सेल्फी लेने आती हैं तो मैं उनसे कहता हूं- बेटा, अगली बार अच्छे कपड़े पहनकर आना, फिर हम फोटो खिचवाएंगे.

पहले भी चर्चाओं में रहे हैं विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय महिलाओं पर टिप्पणी करने को लेकर पहले भी चर्चाओं में रहे हैं. कपड़ों को लेकर वह महिलाओं को शूपर्णखा भी कह चुके हैं. वर्ष 2022 में इंदौर में ही हनुमान जन्मोत्सव पर एक कार्यक्रम के दौरान विजयवर्गीय ने कहा था कि मैं हनुमान जन्मोत्सव पर झूठ नहीं बोलूंगा. हम महिलाओं को देवी मानते हैं, लेकिन आजकल महिलाएं ऐसे गंदे कपड़े पहनती हैं जो देवी की तरह नहीं दिखतीं. वे शूपर्णखा जैसी दिखती हैं. भगवान ने उन्हें सुंदर शरीर दिया है. कम से कम वो अच्छे कपड़े तो पहनें और बच्चों को संस्कार सिखाएं.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के लंगड़े घोड़े शब्द पर सिंधिया ने जताई आपत्ति, कहा- ...और ये किस हद तक जाएंगे