प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां का बिहार कांग्रेस ने एक विवादित एआई जेनरेटेड वीडियो (AI Generated Video) बनाया है, जिस पर भाजपा हमलावर हो गई है और कई नेता-मंत्री तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, यह वीडियो देख भोपाल के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी कांग्रेस को निशाने पर लिया है. इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और सांसद अनुराग ठाकुर भी कांग्रेस पर हमला बोल चुके हैं.
कांग्रेस का हाल रावण-दुर्योधन की तरह हो जाएगा
भोपाल के विधायक रामेश्वर ने कांग्रेस को रावण और दुर्योधन की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल की परंपरा में पित्रों का सम्मान और संस्कार शामिल नहीं है, लेकिन कांग्रेस को इतना ध्यान रखना चाहिए कि रावण से लेकर दुर्योधन, जिसने भी माताओं-बहनों का अपमान किया है उसका सर्वनाश हो गया. पूर्वज सभी के हैं और सभी पूर्वजों का होना चाहिए सम्मान, लेकिन कांग्रेसी ना महिलाओं का सम्मान करते हैं और ना पूर्वजों का.
विधायक ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले ही उनके मंच से पीएम नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के बारे में अपशब्द कहे गए. अब कांग्रेस इस तरह के वीडियो जारी कर उनका अपमान कर रही है. हम भी कांग्रेस नेताओं के पूर्वजों के इस तरह के वीडियो जारी कर सकते हैं, लेकिन यह बीजेपी के संस्कारों में नहीं है.
पहले मां को गाली दी, अपमानजनक वीडियो बनाया
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि मां का अपमान, मातृशक्ति और नारी का अपमान यही कांग्रेस की पहचान बन चुकी है. कांग्रेस ने पीएम मोदी और उनकी मां को अपशब्द कहे और उस पर माफी मांगने के बदले राहुल गांधी के इकोसिस्टम ने उसे जस्टिफाई किया. उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया, जिसने अपशब्द कहे. अभी भी उनके मन में पीड़ा नहीं है, तभी उन्होंने इतना अपमानजनक वीडियो बनाया है और फिर से एक बार पीएम मोदी की माता का ही नहीं, बल्कि उन्होंने हर माता का अपमान किया है. केवल मां के प्रति ये भावना नहीं है, उन्होंने तो बिहार को भी बीड़ी बोल दिया है. ये सब राहुल गांधी के इशारे पर किया जा रहा है. राहुल गांधी इसके लिए माफी मांगें, क्योंकि ये तो ऑफिसियल हैंडल से किया गया है.
बिहार के मंत्री ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं, बिहार सरकार में मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने बिहार कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी एआई वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने वीडियो के लिए कांग्रेस की कड़ी आलोचना करते हुए इसे शर्मनाक बताया है. उन्होंने इसे पीएम मोदी का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है.साथ ही कहा कि बिहार की जनता इसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को देगी.
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव का पलटवार, बोले- भाजपा को किसानों का समर्थन मिल रहा और कांग्रेस को हताशा
अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने राजद-कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी दलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां का अपमान करने का आरोप लगाया. पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार की जनता ऐसी टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता राजद और कांग्रेस नेताओं द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अभद्र भाषा को जानती है. यह लोकतंत्र की धरती है, जहां आपातकाल के खिलाफ आवाज उठाई गई थी. यह सम्राट अशोक की माता की जन्मभूमि भी है. बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी की मां का अपमान करने वालों को करारा जवाब देगी.