Breaking
News

भाजपा सांसद को जान से मारने की धमकी, 'हिंदुत्व पर बनाया था वीडियो', फोन पर दी चेतावनी

Dewas BJP Received MP Life Threat:  मध्य प्रदेश में भाजपा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने शुक्रवार को पुलिस में दर्ज एक शिकायत में बताया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी है. शिकायत में भाजपा सांसद ने आरोप लगाया है कि अज्ञात ने उन्हें राष्ट्रवाद और हिंदुत्व पर वीडियो बनाने को लेकर जान से मारने की धमकी दी है.

सांसद सोलंकी ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर किसी अज्ञात नंबर से फोन आया और राष्ट्रवाद और हिंदुत्व पर वीडियो बनाने के लिए फोन पर गाली देना शुरू कर दिया और उन्होंने जब अज्ञात का नाम पूछा गया तो उसने जान से मारने की धमकी दी.

40 वर्षीय सांसद को किसी अज्ञात नंबर से आया धमकी वाला फोन

40 वर्षीय भाजपा सांसद द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी वाली शिकायत एक अधिकारी ने बताया कि उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. सांसद जब  तिलक नगर में स्थित एक अध्ययन कक्ष में थे, तभी अज्ञात नंबर को फोन आया सासंद को जान से मारने की धमकी दी गई.

पुलिस ने शुरूआती जांच में पता चला, कॉलर संभवतः कानपुर से था

मामले पर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि देवास के सांसद को सुबह एक फोन आया था. उनसे शिकायती आवेदन मिलने के बाद सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.  उन्होंने बताया कि सिविल लाइंस क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) मामले की जांच कर रहे हैं.

देवास लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार भाजपा की टिकट पर सांसद चुुने गए महेंद्र सिंह सोलंकी की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार यह ‘कॉल' संभवतः कानपुर से की गई थी, लेकिन ‘कॉल' करने वाले ने अपना फोन बंद कर लिया है.

देवास से दो बार सांसद चुने जा चुके हैं मंहेंद्र सिंह सोंलकी

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह ‘कॉल' संभवतः कानपुर से की गई थी, लेकिन ‘कॉल' करने वाले ने अपना फोन बंद कर लिया है. जज की नौकरी छोड़कर सक्रिय राजनीति में आए सोलंकी ने 2019 लोकसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वी प्रहलाद टिपानिया को हराकर पहली बार सांसद चुने गए थे. 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र मालवीय को हराया.

ये भी पढ़ें-MP सीएम का बड़ा ऐलान, अब दो हिस्सों में बंटेगी शहीद जवान को दी जाने वाली एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि!

यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है, इसमें विस्तृत विवरण जल्द जोड़ दिया जाएगा. अधिक जानकारी और ताज़ातरीन अपडेट के लिए कृपया इस पेज को रीफ्रेश करें.