बीजेपी विधायक के बेटे का एक्सीडेंट! बाइक सवार को मारी टक्कर, लोगों ने घायल को पहुंचाया अस्पताल

मध्य प्रदेश के खंडवा में BJP MLA son accident मामले में तेज रफ्तार कार ने एक bike rider को जोरदार टक्कर मार दी. कार पर ‘विधायक’ लिखा होने से घटना चर्चा में रही। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

BJP MLA Son Accident: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बीजेपी विधायक कंचन मुकेश तनवे के बेटे की कार ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. कार पर विधायक लिखा हुआ था, जिसके कारण घटना के तुरंत बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, मोघट थाना क्षेत्र में शनिवार शाम लगभग 7 बजे यह हादसा हुआ. विधायक का बेटा कार से पंधाना रोड की ओर जा रहा था. सड़क पर सांघी पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार ने अचानक सामने से आ रहे बाइक सवार कलीम उर्फ कल्लू को टक्कर मार दी. कलीम सोलह कॉलोनी का रहने वाला बताया गया है और सब्जी मंडी से लौट रहा था.

कार पर ‘विधायक' लिखे होने से बढ़ी चर्चा

टक्कर मारने वाली कार पर साफ-साफ ‘विधायक' लिखा हुआ था. इसी वजह से आसपास मौजूद लोगों का ध्यान तुरंत हादसे पर गया और देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने घायल को कार से निकालकर सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर ले जाया और तुरंत अस्पताल भेजा.

स्थानीय लोगों ने दिखाई समझदारी 

हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने समय गंवाए बिना कलीम को जिला अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसे तुरंत इलाज देना शुरू किया और उसकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. लोगों की तत्परता की वजह से समय पर इलाज मिल पाया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- हज यात्रा 2026: MP से जाएंगे 6000 यात्री, फ्री रिस्टबैंड व सिमकार्ड के साथ कौन-कौन सी स्मार्ट सुविधाएं मिलेंगी?

अस्पताल में जुटे बीजेपी पदाधिकारी और परिजन

जैसे ही मामले की जानकारी फैली, बड़ी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी अस्पताल पहुंच गए. कुछ देर बाद घायल युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. सभी लोग उसके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी लेते रहे. हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद मामला अभी तक पुलिस के पास नहीं पहुंचा. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे घटना से संबंधित जानकारी जुटा रहे हैं और शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- कार बहुत तेज थी 

प्रत्यक्षदर्शी अमजद खान ने बताया कि पंधाना रोड पर अचानक एक तेज रफ्तार कार आई और उसने बाइक को जोर से टक्कर मार दी. उन्होंने कहा कि कार पर विधायक लिखा हुआ था, इसलिए लोगों में और भी चर्चा बढ़ गई. अमजद के अनुसार, घटना के बाद हमने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया, वरना हालत और भी खराब हो सकती थी.

ये भी पढ़ें- पत्नी निकिता को पाकिस्तान में छोड़ा, दिल्ली में की दूसरी सगाई! पीड़िता ने VIDEO बनाकर मोदी सरकार से लगाई गुहार

Advertisement