भाजपा विधायक के भाई ने चालान काटने से रोका तो पुलिस ने छीन ली चाबी... फिर जमकर हुई ड्रामेबाजी, VIDEO वायरल

Shivpuri News: करैरा से बीजेपी विधायक रमेश खटीक के भाई भागचंद्र और पुलिसकर्मियों के बीच सड़क पर ही काफी समय तक गरमा-गरम बहस होती रही. फिर धक्कामुक्की होने लगी. वहां मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और फिर इसे सोशल मीडिया शेयर कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा से भाजपा विधायक रमेश खटीक के भाई उस समय पुलिस के साथ उलझ गए, जब पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी. पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं पहनने पर बाइक रोक ली. इस दौरान पुलिस और विधायक के भाई के बीच जमकर कहा सुनी और धक्का मुक्की हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है.

पुलिस ने बाइक रोकी

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम करीब 5 बजे नरवर थाना के बाहर वाहनों की जांच के लिए चेकिंग प्वाइंट लगाया गया था. इसी दौरान करैरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रमेश खटीक के भाई भागचंद्र खटीक अपनी बाइक से वहां से गुजर रहे थे. उनके साथ एक अन्य साथी भी थे. 

पुलिसकर्मी और भाजपा विधायक के भाई के बीच बहस-बाजी

पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं पहनने पर एक बाइक को रोक दी... पुलिसकर्मियों ने जब विधायक के भाई से चालान काट रहे प्रधान आरक्षक से बात करने के लिए कहा तो वो भड़क गए. इसी बीच पुलिसकर्मी परमाल कुशवाह ने उनकी बाइक की चाबी निकाल ली और थाने की ओर बढ़ने लगे. इससे नाराज शिक्षक भागचंद्र खटीक ने अपनी बाइक खड़ी कर दी और बाइक की चाबी निकालने के नियमों को लेकर काफी देर तक पुलिसकर्मियों से बहस करते रहे. वहीं चाबी निकालने वाले पुलिसकर्मी को रोककर उनसे धक्का-मुक्की की. 

इतना ही नहीं उन्होंने पुलिसकर्मी से कहा अब तू ही मेरे घर तक बाइक छोड़ने जाएगा. इस पर पुलिसकर्मी भड़क गया. उसने कहा- वर्दी भी उतरवा दो तो बाइक घर लेकर नहीं आऊंगा.

Advertisement

विवाद बढ़ता देख एक अन्य पुलिसकर्मी रामवीर बघेल ने आपत्ति जताई. उन्होंने भागचंद्र खटीक के सामने ही वर्दी उतारने की बात कही. बाद में दोनों पक्ष थाने के अंदर पहुंचे, जहां समझाइश के बाद मामला शांत हो सका. बता दें कि विधायक के भाई भागचंद्र शासकीय स्कूल निजामपुर में टीचर हैं.

ये भी पढ़ें: पोराबाई नकल प्रकरण: CGBSE की फर्जी टॉपर को 18 साल बाद मिली सजा, किसी और से पेपर लिखवा कर हासिल किए थे 484 अंक

Advertisement