बीजेपी नेता का उपद्रव! शराब के नशे में भांजे लट्ठ, गाड़ियां तोड़ीं; मामूली विवाद खौफनाक हंगामे में बदला

विदिशा में BJP Leader violence का चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां वार्ड 39 के पार्षद दीपक कुशवाहा शराब के नशे में गाड़ियों में तोड़फोड़ करते और लोगों को धमकाते दिखाई दिए. यह Vidisha viral video सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

BJP Leader Violence: मध्य प्रदेश के विदिशा में भाजपा पार्षद का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वार्ड 39 के पार्षद दीपक कुशवाहा शराब के नशे में लाठी-डंडे भांजते, गाड़ियां तोड़ते और गाली-गलौज करते दिखाई दे रहे हैं. मामूली विवाद ने कुछ ही मिनटों में खौफनाक रूप ले लिया और पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई.

विवाद कैसे शुरू हुआ?

यह घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. मामला संकेत गोस्वामी के घर के बाहर का है, जहां पैसों के लेन-देन को लेकर हुई कहा-सुनी धीरे-धीरे तेज होती गई. देखते ही देखते यह छोटा सा विवाद इतना बढ़ गया कि पार्षद दीपक कुशवाहा कथित रूप से नशे में धुत होकर हाथ में लट्ठ लेकर वहां पहुंच गए.

वायरल वीडियो में साफ नजर आता है कि पार्षद लाठी लेकर घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बाहर खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ भी की. उन्हें गाली-गलौज करते हुए और मोहल्ले में डर का माहौल बनाते हुए भी देखा गया. घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद तेजी से वायरल हो गया.

ये भी पढ़ें- Bihar Election Result 2025: खेसारी-मैथिली, रितेश पांडे और ज्योति सिंह, पहले चुनाव में इनका क्या हाल, कौन जीत रहा 

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद सिविल लाइन पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस-कायमी दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो ही इस मामले में महत्वपूर्ण सबूत साबित होगा, और उसी के आधार पर जांच आगे बढ़ेगी.
सीएसपी अतुल सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज किया गया है. वीडियो की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

घटना ने खड़े किए कई सवाल

एक जनप्रतिनिधि का इस तरह खुलेआम उपद्रव करना स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर कई सवाल खड़े कर रहा है. लोग पूछ रहे हैं कि क्या पद और सत्ता का नशा नेताओं को इस हद तक ले जा रहा है? क्या कानून को चुनौती देना इतनी आसानी से जारी रहेगा?  

Advertisement

ये भी पढ़ें- Maithili Thakur: 25 साल की मैथिली ठाकुर ने 11 उम्मीदवारों को छोड़ा पीछे, क‍ितने वोटों से बनेंगी Youngest MLA?