MP News: भाजपा के युवा नेता की सनसनीखेज हत्या का मामला, खून में लथपथ मिली लाश

Murder in Mandsaur: मंदसौर जिले में भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ की हत्या का मामला सामने आया है. वह हिंगोरिया बड़ा गांव के निवासी थे और भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mandsaur BJP Leader Murder News: मंदसौर जिले में भाजपा के युवा नेता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के हिंगोरिया बड़ा ग्राम निवासी बीजेपी नेता श्यामलाल धाकड़ गुरुवार की रात वे अपने घर की दूसरी मंजिल पर सोने गए थे, लेकिन जब सुबह वह उठकर नीचे नहीं आए तो परिजनों को इस घटनाक्रम का पता चला.

मामले में पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनाक्रम का पता परिजनों को शुक्रवार की सुबह उस वक्त लगा जब वे 9 बजे तक भी उठकर नीचे नहीं आए. तब वह अपने मकान की ऊपर वाले कमरे में पहुंचे तो देखा कि उनका क्षत विक्षत शव पड़ा हुआ है. उसे देख परिजनों के होश उड़ गए.

एसपी भी मौके पर पहुंचे

इस मामले की खबर के बाद एसपी अभिषेक आनंद और थाने का वरिष्ठ अमला भी मौके पर पहुंचा और मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी. श्यामलाल धाकड़ मंडल बुढ़ा के उपाध्यक्ष हैं और वह पहले अफीम सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं.

एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि श्यामलाल धाकड़ का शव पैनल पीएम के लिए जिला मुख्यालय रवाना किया गया है और फॉरेंसिक टीम के अलावा डॉग स्क्वॉड भी मौके पर साक्ष्यों को जुटा रहा है, लेकिन अभी तक उनकी हत्या के मामले का कोई सुराग नहीं मिला है. एसपी ने बताया कि पुलिस इस मामले की सिरे से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- चाकू लेकर स्कूल पहुंचा 11 साल का छात्र, बोला- सबको मार दूंगा, टीचर को भी नहीं छोड़ूंगा; मचा हड़कंप

Topics mentioned in this article