Satna News : मध्य प्रदेश के सतना से बड़ी खबर है. बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य रहे लक्ष्मी यादव का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. यादव एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए खजुराहो गए थे. वहीं, कार्यक्रम के दौरान उनको हार्ट अटैक आया, वो जमीन में गिर गए. मौके पर मौजूद लोग उन्हें खजुराहो अस्पताल ले गए.लेकिन उनको नहीं बचाया जा सका. लक्ष्मी यादव के निधन से सतना में शोक की लहर है. वहीं, उनकी निधन की खबर के बाद प्रदेशभर के बीजेपी नेताओं ने दुख व्यक्त किया है.
लक्ष्मी यादव का पार्थिव शरीर शाम 6 बजे तक कोलगंवा स्थित निज निवास पहुंचेगा. अंतिम संस्कार 10 मार्च सोमवार की प्रातः 10 बजे,नारायण तालाब मुक्तिधाम में होगा. खजुराहो की होटल क्लार्क में दोपहर करीब ढाई बजे यह घटना घटी है. वो, खाने की प्लेट लेने गए थे, तभी वहीं, गिर पड़े.
डिप्टी सीएम, वीडी शर्मा, सांसद समेत इन्होंने दी श्रद्धांजलि
लक्ष्मी यादव के निधन की खबर के बाद उनके चाहने वालों के दिल में गहरी ठेस लगी है. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने X पर पोस्ट साझा करते हुए उनके निधन पर खेद व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है कि सतना के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मी यादव के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की क्षमता मिले. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लिखा है कि निधन का समाचार सुनकर मन व्यथित है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में जगह दें. सांसद गणेश सिंह ने भी निधन पर शोक व्यक्त किया है. सिंह ने लिखा- मित्र के आकस्मिक निधन से मन दुखी है. भगवान पीड़ित परिवार को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दे.
ये भी पढ़ें-एमपी सरकार ने फिर लिया 6 हजार करोड़ रुपये का कर्ज, दो महीने में ही ले लिया 18 हजार का लोन
सतना महापौर ने व्यक्त की संवेदनाएं
योगेश ताम्रकार (महापौर सतना) ने कहा- लक्ष्मी यादव जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. सहज रूप से यह विश्वास भी नहीं किया जा सकता कि अब लक्ष्मी जी हमारे बीच नहीं है, ईश्वर की मर्जी के सामने हम सब मजबूर हैं. सर्वशक्तिमान ईश्वर उन्हें सद्गति प्रदान करें तथा परिजनों एवं शुभचिंतकों को इस महाशोक की घड़ी में शक्ति प्रदान करें.
जल योग में थे परंगत
लक्ष्मी यादव जल योग में भी परंगत थे. उनका जल योग लोगों के बीच में काफी चर्चित था. यादव पानी के अंदर कई घंटों तक रहे आते थे. प्रयागराज महाकुंभ के दौरान जल योग का एक वीडियो काफी चर्चित था. सतना से ही डिग्री कॉलेज से अपनी पढ़ाई करने के बाद वो राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी.सतना सांसद गणेश सिंह के करीबी मित्रों में से एक थे. गणेश और लक्ष्मी की ये जोड़ी शहर जिले में काफी चर्चित रही है.
ये भी पढ़ें- प्यार की ताकत: नक्सली एरिया कमांडर की एक अनचाहे पत्र ने कैसे बदल दी जिंदगी, प्रेम में छोड़ी जुर्म की दुनिया