भारत माता के लिए खतरा बन गया है 'इंडिया'... विपक्षी गठबंधन पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का निशाना

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'एक ओर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बागेश्वर धाम की कथा कराते हैं, वहीं, दूसरी ओर उनके समर्थक दल सनातन धर्म को नष्ट करना चाहते हैं. इस पर वे चुप्पी साधे हुए हैं. यह दोहरा चरित्र ठीक नहीं है.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर कैलाश विजयवर्गीय का हमला

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) के सहयोगियों की सनातन धर्म संबंधी टिप्पणी पर कांग्रेस नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाया. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि यह गठबंधन आज भारत माता के लिए ही खतरा बन गया है. विजयवर्गीय ने ग्वालियर में प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां एक ओर देश-दुनिया में भारत का मान बढ़ा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दुर्भाग्य की बात यह है कि घमंडिया गठबंधन (विपक्षी गठबंधन इंडिया) आज भारत माता के लिए ही खतरा बन गया है.

उन्होंने कहा, 'मुंबई की बैठक के बाद जिस तरीके से इस गठबंधन के लोगों ने भारत की सनातन परंपरा पर हमला किया, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कही, उससे इस घमंडिया गठबंधन की सोच स्पष्ट है.' विजयवर्गीय ने कहा, 'मैं तो सोचता था कि उदयनिधि के इस बयान के बाद इस गठबंधन का कोई नेता इसके खिलाफ बयान देगा. लेकिन दो-तीन घंटे बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पुत्र प्रियांक खरगे ने उदयनिधि के बयान का समर्थन किया.'

Advertisement

यह भी पढ़ें : BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, कल आ सकती है प्रत्याशियों की लिस्ट

'यह दोहरा चरित्र ठीक नहीं है'
 

उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि मुगल एवं अन्य आक्रमणकारी आए और चले गए, लेकिन सनातन की जड़ें नहीं हिला पाए. हमारे सनातन धर्म का डंका आज भी पूरे विश्व में बज रहा है.'

उन्होंने कहा, 'एक ओर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बागेश्वर धाम की कथा कराते हैं, वहीं, दूसरी ओर उनके समर्थक दल सनातन धर्म को नष्ट करना चाहते हैं. इस पर वे चुप्पी साधे हुए हैं. यह दोहरा चरित्र ठीक नहीं है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें : इंदौर : सनातन भारत का राष्ट्रीय धर्म है... ब्रिटिश PM ऋषि सुनक की तारीफ में क्या बोले CM योगी?

Advertisement

क्या है पूरा विवाद?
तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री एवं द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता उदयनिधि ने हाल ही में चेन्नई में आयोजित बैठक को तमिल में संबोधित करते हुए सनातन धर्म को समानता एवं सामाजिक न्याय के खिलाफ बताते हुए कहा कि इसे समाप्त किया जाना चाहिए. इसके अलावा, उन्होंने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, और डेंगू वायरस एवं मच्छरों से की थी.