भाजपा वास्तविक मुद्दों से भटका रही है ध्यान : कमलनाथ

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' के सदस्य द्रमुक के कुछ नेताओं द्वारा सनातन पर की गयी टिप्पणियों पर एक सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'भारत एक ऐसा देश है जहां अधिकांश लोग सनातन धर्म का पालन करते हैं लेकिन भाजपा वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है और इसलिए सनातन धर्म विवाद को जन्म दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
कमलनाथ ने आरोप लगाया कि भाजपा मुख्य मुद्दों को बदलने की कोशिश कर रही है जैसे कि उन्होंने धर्म का ठेका ले लिया हो.
भोपाल:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शनिवार को कहा कि भारत में अधिकांश लोग सनातन धर्म का पालन करते हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए विवाद पैदा करने का आरोप भी लगाया.

कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ यहां एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने दावा किया कि भाजपा ने 2019 के चुनावों से पहले भी राष्ट्रवाद और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दों को उठाकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश की थी.

अधिकांश लोग करते हैं सनातन धर्म का पालन

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' के सदस्य द्रमुक के कुछ नेताओं द्वारा सनातन पर की गयी टिप्पणियों पर एक सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'भारत एक ऐसा देश है जहां अधिकांश लोग सनातन धर्म का पालन करते हैं लेकिन भाजपा वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है और इसलिए सनातन धर्म विवाद को जन्म दिया है.

ये भी पढें: कांग्रेस 19 सितंबर से निकालेगी जन आक्रोश यात्रा, शिवराज सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

भाजपा ने धर्म का ठेका लिया हो

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा मुख्य मुद्दों को बदलने की कोशिश कर रही है जैसे कि उन्होंने धर्म का ठेका ले लिया हो. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ''जब मैं छिंदवाड़ा (नाथ का गृह क्षेत्र) में धार्मिक कार्यक्रम करता हूं तो उन्हें पेट में दर्द होता है. हम मंदिरों में जाते हैं लेकिन राजनीतिक मंचों पर इसके बारे में बात नहीं करते हैं.'' मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जल्द होने वाले हैं इसलिए बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर लगातार वार रहे हैं.

Advertisement

तय करेगी पार्टी

कहा कि भाजपा लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करेगी और विधानसभा चुनाव से पहले अगले तीन महीनों में केवल सनातन धर्म के बारे में बात करेगी. यह पूछे जाने पर कि उन्हें कांग्रेस नेताओं द्वारा अगले मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश किया जा रहा है, तो क्या वह आगामी चुनाव लड़ेंगे या बाद में उपचुनाव लड़ेंगे, इस पर कमलनाथ ने कहा कि यह उनकी पार्टी द्वारा तय किया जाएगा.

Topics mentioned in this article