BJP Leader: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) नगर पालिका के मांगज वार्ड क्रमांक 2 से भाजपा पार्षद विक्रांत गुप्ता ने पार्षदी पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बुधवार को अपना त्याग-पत्र कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को सौंप दिया है. हालांकि, अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है. कलेक्टर को अपना इस्तीफा देने के बाद शाम को अपने निवास पर एक पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने उसकी जानकारी दी और कहा कि वह आध्यात्मिक साधना करना चाहते हैं. इसी लिए इस जवाबदारी से मुक्त हो गए.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव के दौरान पार्टी के छह पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की थी, जिससे वह अध्यक्ष का चुनाव नहीं जीत पाए. हालांकि, इसे वह अपने त्याग पत्र के लिए कारण नहीं मानते. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नगर पालिका चुनाव के दौरान वर्तमान दमोह विधायक और पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया की ओर से पार्टी से विरोध करते हुए अपने प्रत्याशी नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय उतारे थे. इसके बावजूद भी उनके प्रत्याशी जीत हासिल नहीं कर पाए और वार्ड की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताते हुए रिकॉर्ड मतों से उन्हें जिताया, लेकिन अब वह आध्यात्मिक साधना करना चाहते हैं, जिसके लिए किसी पद की जरूरत नहीं है.
समाज सेवा और गौ सेवा से जुड़े कार्य करेंगे
उन्होंने कहा कि अब मैं समाज सेवा और गौ सेवा से जुड़े कार्य करते रहेंगे. विक्रांत गुप्ता ने कहा कि वह प्रतिदिन 6 घंटे मौन साधना करते हैं. इसे बढ़ाकर वह 8 घंटे साधना करने जा रहे हैं, जिससे वह पार्षद पद के लिए ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे और इसी को देखते हुए उन्होंने आध्यात्म की ओर अपना मन बनाया और पद से इस्तीफा दे दिया.
यह भी पढ़ें- नक्सलियों का इंटेलिजेंस प्रमुख वेल्ला मोडियम उर्फ़ मंगू मोडियम ढेर, दिनभर चले मुठभेड़ में 12 नक्सलियों की मौत
उन्होंने किसी भी आरोपों को अपने त्यागपत्र की वजह नहीं बताया और केवल इतना कहा कि वह आध्यात्म की ओर अपना रुख कर रहे हैं. अपने बचे हुए कार्यकाल के 2 साल में वह वार्ड की जनता के काम लगातार करते रहेंगे, जिसके लिए किसी पद की जरूरत नहीं है, क्योंकि लोगों ने काफी भरोसे के साथ उन्हें जिताया था और वह उनका भरोसा नहीं तोड़ सकते.
यह भी पढ़ें- कूनो में फिर छोड़े जाएंगे तीन चीते, अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव देंगे तोहफा