भाजपा पार्षद बिलाल पर लगे पिता की पिटाई के आरोप, पुलिस ने कब्रिस्तान से शव लेकर कराया पोस्टमार्टम

Madhya Pradesh news: छतरपुर शहर के भाजपा पार्षद बिलाल अली पर उनके पिता शाकिर अली के साथ मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं. घटना 19 नवंबर की बताई जा रही है. जहां संकट मोचन चौराहा और घर पर हुए विवाद के दौरान पार्षद बिलाल ने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस संबंध में पीड़ित पिता ने सिटी कोतवाली में शिकायत भी दर्ज कराई थी. अब उनके पिता की मौत हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhatarpur news: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां भाजपा पार्षद बिलाल अली पर पिती की पिटाई के गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि पिता को पार्षद पिता ने इतनी बुरी तरह पिटाई की कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया. इसके बाद उन्हें वापस घर लाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई.

दरअसल, शहर के भाजपा पार्षद बिलाल अली पर उनके पिता शाकिर अली के साथ मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं. घटना 19 नवंबर की बताई जा रही है. जहां संकट मोचन चौराहा और घर पर हुए विवाद के दौरान पार्षद बिलाल ने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस संबंध में पीड़ित पिता ने सिटी कोतवाली में शिकायत भी दर्ज कराई थी.

इलाज के दौरान हुई मौत

परिजनों का कहना है कि शाकिर अली की तबीयत पहले से खराब थी. घटना के बाद उन्हें छतरपुर के डॉक्टरों को दिखाया गया, जहां से ग्वालियर रेफर कर दिया गया. ग्वालियर में हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने जवाब दे दिया और वापस लाते समय उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 21 नवंबर की शाम मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- पुलिस पर हमले के आरोपी कुख्यात बदमाश का पुलिस ने किया एनकाउंटर, पांव में लगी गोली

मौत पर शंका होने के बावजूद 22 नवंबर की सुबह करीब 11 बजे परिजन जल्दबाजी में अंतिम संस्कार की तैयारी करते हुए शव को कब्रिस्तान ले गए, लेकिन नमाज़-ए-जनाज़ा से पहले ही पुलिस पहुंच गई और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया. सीएसपी का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है और घटना के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश बीजेपी में बड़ा बदलाव: श्याम टेलर युवा मोर्चा व अश्विनी परांजपे महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष

Topics mentioned in this article