विज्ञापन

होली मिलन समारोह में BJP ने दिया भाईचारे का संदेश, मुरैना में खेली फूलों की होली

Morena : जिला भाजपा की तरफ से आयोजित होली मिलन समारोह में पधारे कार्यकर्ताओं व अतिथियों का स्वागत महिला कार्यकर्ताओं ने रोली व चंदन का तिलक लगाकर किया. इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाऐं दीं. यहां उत्साह व उमंग के साथ फूलों की होली खेली.

होली मिलन समारोह में BJP ने दिया भाईचारे का संदेश, मुरैना में खेली फूलों की होली
होली मिलन समारोह में भाईचारे का संदेश ! मुरैना में BJP ने उमंग के साथ ऐसे मनाया पर्व

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार होली मिलन स मारोह उत्साह व धूमधाम के साथ मनाया. इस मौके पर जिले भर के कार्यकर्ता एकत्रित हुये और इस पावन पर्व का आनंद लिया. BJP के नेता व कार्यकर्ताओं ने भाईचारे व समाज में एकता का संदेश दिया. समारोह में मुरैना विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपने विचार रखते हुये कहा कि होली का पर्व हमें एकता व भाईचारे का महत्व समझाता है. उन्होंने बताया कि होली का त्यौहार हमारे समाज के तमाम वर्गों को एक साथ जोड़ता है. यह पर्व सभी मतभेदों को भुलाकर सबको एक समान बनाता है. उन्होंने यह भी कहा कि होली का रंग सभी को समान बनाता है और इस दिन हम सब एक जैसे दिखते हैं, यह एकता का प्रतीक है.

क्या बोले BJP सांसद ?

सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने भी इस समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को नववर्ष व नवदुर्गा महोत्सव की अग्रिम शुभकामनाऐं दीं. सांसद ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे होली के गीतों व फूलों की होली का आनंद लें और इस पावन पर्व के दौरान समाज में भाई चारे का संदेश फैलाये.

समारोह का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर व सांसद शिवमंगल ङ्क्षसह तोमर ने कार्यकर्ताओं पर फूलों की बारिश के साथ किया. समारोह में BJP के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे. जिनमें पूर्व सांसद अशोक अर्गल, BJP जिलाध्यक्ष कमलेश कुशवाह, महापौर शारदा राजेन्द्र सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर एवं पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्षगण, पूर्व विधायकगण, संगठन पदाधिकारी से लेकर बूथ कार्यकर्ता तक शामिल रहे. सभी ने मिलकर होली की शुभकामनाऐं देते हुये एक दूसरे से खुशियां साझा कीं.

ये भी पढ़ें : 

• बेटी कर रही थी पढ़ाई, पिता ने कहा - DJ बंद कर दो, तो घर में घुसकर ले ली जान

• Ujjain : भगवान शिव और माता पार्वती ने खेली भूत-प्रेतों के साथ होली, देखिए तस्वीरें 

फाग गीतों से बना माहोल

कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने फाग गीतों का गायन किया. इन्हें सुनकर कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हुये. मंच का संचालन पार्टी के महामंत्री अरविंद सिकरवार ने किया.

ये भी पढ़ें : 

• कहीं कीचड़ तो कहीं कपड़ा-फाड़ होली, MP में कैसा रहा रंगोत्सव का अगला दिन ?

 क्यों मनाई जाती है होली ? कैसे हुई इसकी शुरुआत, यहां जानिए इसके पीछे की अनोखी कहानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close