Biscuit Factory Fire: भिंड के बिस्किट फैक्ट्री में बड़ा हादसा, आग लगने से युवक की मौत, 30 करोड़ का नुकसान

Bhind Biscuit Factory Fire: मध्य प्रदेश के भिंड में एक बिस्किट फैक्ट्री में आग लग गई. घटना के दौरान फैक्ट्री में 80 कर्मचारी काम कर रहे थे. हालांकि इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Biscuit Factory Fire: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में रविवार तड़के प्रिया गोल्ड बिस्किट फैक्ट्री में आग लगने से एक युवक (22 वर्षीय) की मौत हो गई. युवक की मौत दम घुटने से हुई है. इस आगजनी से लगभग 30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. सूचना के बाद मौके पर 11 दमकल की गाड़ियां पहुंची, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले लिया. हालांकि 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर 2 बजे आग पर काबू पाया जा सका.

भिंड में बिस्किट फैक्ट्री में लगी आग

आग रविवार सुबह 5:30 बजे लगी है. सूचना के बाद मौके पर 11 दमकल की गाड़ियां पहुंची. हालांकि तब तक लगभग 30 करोड़ रुपये का माल जलकर राख हो गया है. यह मामला मालनपुर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. 

अधिकारियों के अनुसार, भिंड से लगभग 60 किलोमीटर दूर मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में विक्रम आर्य फूड प्रोडक्ट्स की क्रैकजैक बिस्कुट इकाई में सुबह करीब 5:30 बजे आग लग गई.

दम घुटने से एक युवक की मौत

गोहद के उप संभागीय मजिस्ट्रेट पराग जैन ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि घटना के समय इकाई में करीब 80 कर्मचारी रात्रि पाली में काम कर रहे थे, जिनमें से एक युवक की दम घुटने से मौत हो गई. मृतक की पहचान देशराज सिंह के रूप में हुई है.

Advertisement

जैन ने आगे बताया कि भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की एक गाड़ी समेत 11 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

एसडीएम ने बताया कि बिस्किट बनाने वाली इकाई की इमारत और मशीनरी क्षतिग्रस्त हो गई. बिस्किट में इस्तेमाल होने वाले तेल के कारण आग फैली होगी. उन्होंने कहा कि आग ने 100 मीटर के क्षेत्र को अपनी चपेट में लेकर भारी तबाही मचाई.

Advertisement

30 करोड़ का सामान जलकर राख

जिलाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि मशीनरी और अन्य वस्तुओं को हुए नुकसान का तत्काल पता नहीं चल सका है, हालांकि अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार, 30 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि आग लगने की किसी भी संभावित घटना को रोकने के लिए बिस्किट के पैकेट को अलग कर दिया गया है. दोपहर दो बजे आग पर काबू पा लिया गया. विक्रम आर्य फूड प्रोडक्ट्स पारले के लिए क्रैकजैक ब्रांड के बिस्किट बनाती है.

ये भी पढ़े: Biscuit Factory Fire: बिस्किट फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद, करोड़ों का माल राख

Advertisement