Fire in Train: बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग, धूं-धूंकर जला कोच; मचा हड़कंप

Bikaner-Bilaspur Train Fire: बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में रविवार शाम आग लग गई. आग से कोई हताहत नहीं हुआ और आग पर काबू पा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bikaner Bilaspur Superfast Express Fire: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में यात्रियों से भरी बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20846) के एक हिस्से में रविवार शाम आग लग गई. रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और अग्निकांड में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ.

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस की ‘पावर कार' (ट्रेन का वह हिस्सा, जिससे रेलगाड़ी में बिजली की आपूर्ति की जाती है) में तराना और ताजपुर स्टेशनों के बीच शाम पांच बजे के आस-पास आग लग गई. बताया जाता है कि ट्रेन में आग उस समय लगी, जब ट्रेन काली सिंध नदी के ब्रिज पर थी. ट्रेन बीकानेर से चलकर बिलासपुर जा रही थी.

ट्रेन में आग से हंगामा 

घटना के बाद ट्रेन को तराना स्टेशन पर रोक दिया गया था. आग पर काबू पाने के बाद उज्जैन रेलवे स्टेशन से पावर कोच मंगाया गया. इसके बाद रेलगाड़ी को शाम साढ़े छह बजे ट्रेन को भोपाल के लिए रवाना किया. तराना रोड स्टेशन मास्टर ने बताया कि आग बुझा ली गई है. किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.  इस दौरान आग लगने के बाद का वीडियो भी सामने आया है.

खेमराज मीना ने बताया कि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि अग्निकांड के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी इस घटना के कारण की जांच में जुटे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'यह तो फुस्स पटाखा निकला...' दिल्ली के खिलाफ धोनी की बैटिंग देख ऐसा क्यों बोले सिद्धू

Topics mentioned in this article