MP News: चाट की दुकान पर सिलेंडर ब्लास्ट से दहला बिजावर, 4 की हालत गंभीर, 23 घायल

bijawar News: मध्य प्रदेश के बिजावर में रविवार को हुए विस्फोट में 23 लोग घायल हो गए. इनमें से 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस खबर में जानिए कि आखिर ये विस्फोट कैसे हुआ और इसके लिए कौन जिम्मेदार है?Bijawar Blast

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bijawar Blast News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का बिजावर (Bijawar) कस्बा रविवार को एक जोरदार विस्फोट से दहल उठा. ये विस्फोट इतना जबरदस्त थी कि इस हादसे में 23 लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि इनमें से 4 लोगों को हालत काफी गंभीर है. लिहाजा, जरूरत पड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर करने की बात कही जा रही है.

यह विस्फोट इस वक्त हुआ एक पेटिस-समोसे की दुकान में एलपीजी सिलेंडर फट गया. इस हादसे में 23 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी शामिल हैं. घटना बिजावर के बस स्टैंड के पास हुई, जहां दुकान के पास बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

4 गंभीर रूप से घायल

घटना में घायल हुए लोगों में से 14 को तुरंत छतरपुर जिला चिकित्सालय लाया गया. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. हादसे में सात महिलाएं, एक बच्चा और 15 पुरुष घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को गहन उपचार की आवश्यकता है. जरूरत पड़ने पर उन्हें ग्वालियर रेफर किया जा सकता है.

दुकान पर हो रही थी सुरक्षा मानकों की अनदेखी

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दुकान में सिलेंडर का उपयोग सुरक्षा मानकों का पालन किए बिना किया जा रहा था. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

प्रशासन पर उठ रहे सवाल

इस घटना ने बिजावर कस्बे में सुरक्षा उपायों की कमी और प्रशासनिक लापरवाही को भी उजागर कर दिया है. अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर घटना से सबक लेकर क्या कार्रवाई करता है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं.

स्थानीय लोगों में आक्रोश

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि ऐसे हादसे बार-बार होते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं.  लोगों ने मांग की है कि दुकान पर सुरक्षा नियमों की सख्ती से जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

Advertisement

झांसी हादसे के बाद एक्शन में आया एमपी का स्वास्थ्य विभाग, निजी और सरकारी अस्पतालों को जारी हुआ नोटिस

इस हादसे ने एक बार फिर से सुरक्षा उपायों के महत्व को रेखांकित किया है. प्रशासन को चाहिए कि वह ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियम बनाए और उनका पालन सुनिश्चित करे, ताकि निर्दोष लोगों की जान जोखिम में न पड़े.

Advertisement

हाईटेक हुई BJP! भोपाल में पहली बार नियुक्त हुआ व्हाट्सएप प्रमुख, जानें-क्या होगी जिम्मेदारी?

Topics mentioned in this article