10वीं बार नीतीश कुमार; बिहार मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे PM मोदी, ऐसी है तैयारी

Bihar CM Sapath Grahan: बिहार चुनाव के परिणाम को लेकर पूरे देश में उत्साह है. शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में होना निर्धारित है. इसे लेकर गांधी मैदान में व्यापक तैयारी की जा रही है. इस समारोह में आम से खास लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए उसी तरह की तैयारी की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Bihar CM Sapath Grahan: 10वीं बार नीतीश कुमार; बिहार मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे PM मोदी, ऐसी है तैयारी

Bihar Govt Formation: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत के बाद 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. इस समारोह में पीएम मोदी समेत केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे. इस समारोह को लेकर बिहार भाजपा चीफ दिलीप जायसवाल ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह भव्य होने जा रहा है. 20 नवंबर को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ नीतीश कुमार लेंगे. इस बात की जानकारी जदयू सांसद संजय झा ने दी. जदयू सांसद संजय झा ने कहा कि यह पार्टी के लिए गौरव की बात है कि उनके नेता की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है. बिहार की जनता ने उन्हें फिर से पांच साल सेवा करने के लिए मौका दिया है.

जदयू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार नेता चुने गए

संजय झा ने कहा कि हमारी पूरी पार्टी के लिए यह बहुत बड़ा दिन है. नीतीश कुमार का दसवीं बार शपथ लेंगे और लोगों का हमारे नेता पर इतना अटूट विश्वास है. बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में जदयू विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नेता चुन लिया गया.

भाजपा विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी नेता चुने गए

वहीं भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को नेता चुन लिया गया. भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे.

इस बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक उपस्थित रहे. बैठक के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने इसकी घोषणा की. उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को नेता चुना गया. इसके अलावा, उप नेता के तौर पर विजय कुमार सिन्हा के नाम का भी प्रस्ताव आया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया.

इससे साफ है कि भाजपा की ओर से फिर से इन दोनों नेताओं को दोहराया गया है. बुधवार की शाम को एनडीए विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में नीतीश कुमार के फिर से नेता चुने जाने की संभावना है. गुरुवार को गांधी मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा.

Advertisement

ऐसी हैं तैयारियां

बिहार चुनाव के परिणाम को लेकर पूरे देश में उत्साह है. शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में होना निर्धारित है. इसे लेकर गांधी मैदान में व्यापक तैयारी की जा रही है. इस समारोह में आम से खास लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए उसी तरह की तैयारी की जा रही है. विधानसभा चुनाव में एनडीए को कुल 202 सीटें मिली हैं. भाजपा ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ है. वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (आर) का स्ट्राइक रेट भी बेहतर रहा. पार्टी ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा और 19 पर जीत दर्ज की, जो एनडीए में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी और पूरे बिहार में चौथे नंबर की पार्टी रही. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटों पर जीत मिली है.

दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस तरह का शपथग्रहण समारोह पहली बार हो रहा है, उत्सव का माहौल बना हुआ है. गांधी मैदान में इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह हुआ था, लेकिन इस बार उत्सव के माहौल में होने जा रहा है. इस समारोह की खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे. उनके साथ, बिहार भर से लगभग 2-3 लाख मतदाता भी मौजूद रहेंगे. एक उत्सव का माहौल होगा, विकसित बिहार का सपना पूरा करने के लिए हम आगे बढ़ चुके हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व और पीएम मोदी की गारंटी पर लोगों ने भरोसा जताते हुए प्रचंड बहुमत दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM Kisan 21st Installment: कोयंबटूर से अन्नदाताओं को सौगात; पीएम मोदी के हाथों 9 करोड़ किसानों 2-2 हजार रुपये

यह भी पढ़ें : Apple Care Plus Coverage: भारतीय ग्राहकों के लिए एप्पल केयर प्लस कवरेज की सुविधा शुरू, जानिए इसके फायदे

Advertisement

यह भी पढ़ें : Electricity Bill Payment: अब डाकघर में भी जमा होंगे बिजली बिल; इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में भुगतान शुरू

यह भी पढ़ें : Bhopal Utsav Mela: भोपाल उत्सव मेला शुरू; CM मोहन ने कहा- मेले शहर की पहचान, जानिए क्या कुछ है खास