Bihar Elections 2025: सीएम मोहन यादव और शिवराज सिंह BJP के स्टार प्रचारक; पार्टी ने जारी की 40 नेताओं की लिस्ट

Bihar Elections 2025: बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन यादव, शिवराज सिंह चौहान और योगी आदित्यनाथ जैसे बड़े नाम शामिल हैं. पार्टी ने भोजपुरी सितारे मनोज तिवारी, रवि किशन, निरहुआ और पवन सिंह पर भी भरोसा जताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. पार्टी ने गुरुवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं. इस सूची में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी जगह दी गई है.

मोहन यादव के साथ 5 सीएम शामिल

इस सूची में कई प्रमुख नेता, मुख्यमंत्री और मशहूर हस्तियां शामिल हैं. इसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा 4 और सीएम को शामिल किया गया है. इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का नाम है.  

पुराने नेताओं की वापसी

इस सूची की एक खास बात यह भी है कि इसमें उन नेताओं को भी शामिल किया गया है जो कुछ समय से राजनीतिक सुर्खियों से दूर थे. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, राधा मोहन सिंह, साध्वी निरंजन ज्योति और अश्विनी चौबे जैसे नाम शामिल हैं. इन नेताओं का दोबारा मैदान में उतरना पार्टी के लिए ताकतवर संदेश देने जैसा है.

स्थानीय नेताओं और स्टार प्रचारकों की टीम

बीजेपी ने बिहार के स्थानीय नेताओं को भी इस लिस्ट में शामिल किया है. दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी, केशव प्रसाद मौर्य, नित्यानंद राय, राजीव प्रताप रूडी, प्रेम कुमार और डॉ. संजय जायसवाल जैसे वरिष्ठ नेताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement

मनोज तिवारी, रवि किशन, निरहुआ और पवन सिंह

पार्टी ने इस बार मनोरंजन जगत के चेहरों पर भी भरोसा जताया है. भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव “निरहुआ” और गायक पवन सिंह भी बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं. इन कलाकारों की लोकप्रियता पार्टी के लिए वोटरों तक पहुंचने में बड़ी भूमिका निभा सकती है.

दो चरणों में होंगे बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने वाले हैं. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी. 243 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी और जद(यू) के नेतृत्व वाला एनडीए, आरजेडी-कांग्रेस और वाम दलों के गठबंधन ‘इंडिया ब्लॉक' से मुकाबला करेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Exclusive Photos: 'लाल आतंक' का सबसे बड़ा सरेंडर! एक साथ 298 नक्सलियों ने डाले हथियार, पर संघर्ष जारी

एनडीए बनाम इंडिया ब्लॉक

राज्य में एनडीए की ओर से बीजेपी, जद(यू) और अन्य सहयोगी दल मैदान में हैं. दूसरी ओर, तेजस्वी यादव की आरजेडी, कांग्रेस, भाकपा (माले), माकपा, भाकपा और वीआईपी पार्टी ‘इंडिया ब्लॉक' के तहत एकजुट हैं. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Mahakal Laddu Prasad: बीपी व शुगर के मरीज के लिए खास महाकाल लड्‌डू प्रसाद, श्री अन्न से शरीर होगा प्रसन्न