बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच क्या बोले MP-छत्तीसगढ़ के नेता, जानिए यहां 

Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच  MP-छत्तीसगढ़ के नेताओं के बयान सामने आए हैं. आइए जानते हैं किसने क्या कहा?   

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार चुनाव के नतीजों के बीच छत्तीसगढ़ में मंत्रियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई.

Bihar Election Results : बिहार विधानसभा चुनाव के आ रहे नतीजों के बीच मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव से लेकर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आइए जानते हैं किसने क्या कहा?   

विकास की राजनीति हो रही है, झूठ की नहीं

बिहार चुनाव नतीजों को लेकर बीजेपी सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने बिहार को बदलने का काम किया.जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया है.बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को प्रचंड आशीर्वाद दिया है. जंगलराज वालों को जनता ने जमीन पर मट्ठा डालकर खत्म कर दिया.  वीडी शर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव भी चुनाव हार रहे हैं.अब विकास की राजनीति हो रही है, झूठ की नहीं. 

विजय शर्मा ने कही ये बात 

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बिहार जाने पर महसूस हुआ था की भाजपा की सरकार बनेगी 
और वो संभावना दिखने लगी है. बिहार की जनता को धन्यवाद उन्होंने गुंडाराज को छोड़ कर सुशासन के साथ खड़े होने का फैसला लिया हैं, राहुल गांधी के EVM पर ठीकरा फोड़ने पर कहा कि राहुल गांधी अच्छा नेतृत्व नहीं कर पा रहे हैं पहले अपने नेता और कार्यकर्ताओं को दोष दिया,कुछ समझ नहीं आया तो EVM को दोष दे दिया. उन्हें आत्म अवलोकन करना चाहिए 

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बिहार का परिणाम ऐतिहासिक परिणाम है.बिहार की जनता ने विकास और  सुशासन के लिए जो जनादेश दिया है, इसके लिए मैं बिहार की जनता को बहुत बधाई देता हूं. नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बिहार और देश एक बार फिर से आगे बढ़ेगा. 

Advertisement

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पूरे NDA को बिहार की जनता ने बहुत बड़ा आशीर्वाद दिया है. पूरे देश में इस तरह का पूरा परिवेश मोदीजी और एनडीए के लीडरशिप को लेकर जो बन रहा है वो विकसित भारत की नींव डाल रहा है.कांग्रेस एक डूबती नाव है और डूबती नाव में लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हैं. वही भगदड़ कांग्रेस में मची हुई है.

ये भी पढ़ें Bihar Result: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को मिल रही बढ़त के बीच MP के CM यादव का बड़ा बयान, बोले...

Advertisement

Topics mentioned in this article