Bihar Election NDA Manifesto: बिहार में का बा! किसान-महिला-युवाओं के लिए घोषणा पत्र से ये निकला

Bihar Chunav NDA Manifesto: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "अति पिछड़ा वर्ग को आर्थिक और सामाजिक बल देना बेहद जरूरी है. अति पिछड़ा वर्ग की विभिन्न श्रेणियों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में हम एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करेंगे, जो अति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न समुदायों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का आकलन करेगी और इन समुदायों के उत्थान के लिए सरकार को सुझाव देगी."

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Bihar Chunav NDA Manifesto: पटना में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना साझा घोषणा पत्र जारी किया. राजधानी के होटल मौर्य में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने घोषणा पत्र को जारी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान, 'हम' प्रमुख जीतनराम मांझी और आरएलएम के उपेंद्र कुशवाहा सहित एनडीए के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. संकल्‍प पत्र में 1 करोड़ से ज्‍यादा नौकरियां देने का वादा किया गया है. साथ 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का वादा किया गया है. किसानों के लिए हर फसल पर एमएसपी की गारंटी देने का संकलप भी लिया गया है. घोषणा पत्र में महिलाओं, युवाओं, पिछड़ा वर्ग, किसानों और व्‍यापारियों सभी का ध्‍यान रखा गया है. 

घोषणा पत्र में क्या कुछ है?

घोषणा पत्र में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण और किसानों की समृद्धि पर विशेष जोर दिया गया है. एनडीए ने कहा कि यह संकल्प पत्र बिहार को अगले पांच वर्षों में आत्मनिर्भर, विकसित और आधुनिक राज्य बनाने का रोडमैप है.

एनडीए ने हर युवा के 'सुनहरे भविष्य की गारंटी' का वादा किया है. संकल्प पत्र के अनुसार, 1 करोड़ से अधिक सरकारी नौकरियां और रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे. हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोले जाएंगे, जो वैश्विक स्तर के 'ग्लोबल स्किलिंग सेंटर' के रूप में विकसित होंगे.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "अति पिछड़ा वर्ग को आर्थिक और सामाजिक बल देना बेहद जरूरी है. अति पिछड़ा वर्ग की विभिन्न श्रेणियों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में हम एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करेंगे, जो अति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न समुदायों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का आकलन करेगी और इन समुदायों के उत्थान के लिए सरकार को सुझाव देगी."

Advertisement

महिलाओं और किसानों के लिए क्या?

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 2 लाख रुपए तक की सहायता दी जाएगी. 1 करोड़ महिलाओं को 'लखपति दीदी' और 'कोटिपति मिशन' के माध्यम से उद्यमिता से जोड़ा जाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें.

किसानों के लिए 'किसान सम्मान एवं एमएसपी गारंटी योजना' लाई जाएगी. हर किसान को हर साल 3,000 रुपए की मदद दी जाएगी. साथ ही पंचायत स्तर पर धान, गेहूं, दलहन और मक्का की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित की जाएगी. 1 लाख करोड़ रुपए के एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश से मत्स्य, दुग्ध और कृषि मिशन को गति दी जाएगी.

घोषणा पत्र में केजी से पीजी तक मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का वादा किया गया है. हर जिले के स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा और वर्ल्ड क्लास एजुकेशन एस्टेट की स्थापना होगी. स्वास्थ्य क्षेत्र में हर जिले में मेडिकल कॉलेज और आधुनिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाए जाएंगे.

Advertisement

ये वादे प्रमुख रहे

  • एक करोड़ महिलाओं को करोड़पति दीदी बनाने का लक्ष्‍य रखा गया है. 
  • बिहार में सड़कों का जाल बढ़ाने के लिए 7 एक्‍सप्रेसवे बनाए जाएंगे. 
  • किसानों का भी एनडीए के घोषणापत्र में ध्‍यान रखा गया है. हर फसल पर एमएसपी की गारंटी दी जाएगी.
  • हर जिले में फैक्‍ट्री औधोगिक पार्क लगाने की योजना है. 
  • 1 करोड़ सरकारी नौकरी और रोजगार देने का वादा किया गया है. 
  • दरभंगा और पूर्णिया में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की योजना है. 
  • बिहार में 4 नए शहरों में मेट्रो का निर्माण होगा. 
  • एजुकेशन सिटी का निर्माण किया जाएगा. 
  • गरीब परिवार के लोगों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया गया है

एनडीए ने बिहार में 7 नए एक्सप्रेसवे, 3,600 किमी रेल ट्रैक के आधुनिकीकरण और 4 नए शहरों में मेट्रो सेवा शुरू करने की घोषणा की है. औद्योगिक क्रांति के लिए 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश से 10 नए इंडस्ट्रियल पार्क और 'मेक इन बिहार' मिशन शुरू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Rashtriya Ekta Diwas: सरदार पटेल की 150वीं जयंती; 15 दिनों तक भारत पर्व, एकता दिवस पर भव्य रन फॉर यूनिटी

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Foundation Day 2025: पीएम श्री हवाई पर्यटन सेवा; 70वें स्थापना दिवस पर MP में पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान

यह भी पढ़ें : PM मोदी को PCC चीफ जीतू पटवारी ने लिखा पत्र, कर्ज से लेकर करप्शन तक मोहन सरकार पर लगाए ये आरोप

यह भी पढ़ें : RSS की राष्ट्रीय कार्यकारी बैठक; मोहन भागवत ने किया शुभारंभ, जबलपुर में इन मुद्दों पर रहा फोकस