Bihar Assembly Elections BJP Candidates List: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. भाजपा ने इस लिस्ट में 71 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इस लिस्ट में दोनों डिप्टी सीएम और पूर्व डिप्टी सीएम समेत बिहार के कई मंत्रियों को टिकट दिया गया है. पार्टी ने बताया कि इसमें सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, प्रेम कुमार, मंगल पांडे, कृष्ण कुमार, राम नारायण मंडल और नितिन नबीन का नाम शामिल हैं.
बीजेपी ने क्या कहा?
भाजपा की ओर से बताया गया कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा लखीसराय से भाजपा के उम्मीदवार होंगे. इसके साथ ही, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद कटिहार से भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए हैं. इसके साथ ही, पार्टी ने कई मंत्रियों और विधायकों को उनकी परंपरागत विधानसभा सीट से टिकट दिया है. वहीं, कुछ नए चेहरे भी सामने आए हैं.
तीनों नेताओं ने कहा कि एनडीए दलों के बीच सीटों की संख्या को लेकर सौहार्दपूर्ण बातचीत पूरी हो चुकी है, और अब यह तय करने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है कि कौन सा दल किस सीट पर चुनाव लड़ेगा.
चिराग पासवान ने भी यही बात दोहराते हुए कहा, "एनडीए दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है. कौन दल किस सीट पर लड़ेगा, यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है. पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं. बिहार है तैयार, एनडीए सरकार."
यह भी पढ़ें : Bihar Assembly Elections 2025:बिहार विधानसभा चुनाव, BJP की पहली सूची जारी, 71 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान
यह भी पढ़ें : Seoni Hawala Case: MP में पहली बार पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन, 11 के खिलाफ FIR, 5 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Diwali Sweets: दीवाली पर मिठास में ज़हर न घुल जाए; खाद्य नियंत्रक के साथ NDTV की पड़ताल, आप ऐसे करें जांच
यह भी पढ़ें : Gwalior News: कांग्रेस MLA की चौंकाने वाली समस्या; विधानसभा स्पीकर से कर दी ऐसी मांग कि हंस पड़ेंगे आप