बिग बॉस फेम तान्या मित्तल ने चलाई कार्बाइड गन, वीडियो वायरल होते ही थाने पहुंचा मामला, क्या बढ़ेंगी मुश्किलें?

Bigg Boss Fame Tanya Mittal’s Video: बिग बॉस फेम तान्या मित्तल का कार्बाइड गन चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन यह साल 2024 का बताया जा रहा है. वीडियो को लेकर शिकायत की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bigg Boss Fame Tanya Mittal's Video Viral:  बिग बॉस फेम और ग्वालियर की रहने वाली तान्या मित्तल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन, इस बार इसका कारण उनका कोई मनोरंजक नहीं, कार्बाइड गन चलाने का वीडियो है. जिसके वायरल होते ही यह मामला पुलिस के पास पहुंच गया है. शिकायती आवदेन में तान्या मित्त के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की जा रही है.

दरअसल, मध्य प्रदेश में  कार्बाइड (पोटाश) गन चलाने से अब तक 300 से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी पर खतरा मंडला रहा है. ऐसे में सरकार की ओर से इस गन को बैन कर दिया गया है. इसी बीच तान्या का कार्बाइड (पोटाश) गन चलाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसे लेकर ग्वालियर के रहने वाले शिशुपाल सिंह कंषाना ने एएसपी अनु बेनीवाल से शिकायत की है. जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों और कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा धारा 163 बीएनएस के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का हवाला देते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. शिकायतकर्ता का कहना है कि वीडियो में तान्या मित्तल कार्बाइड गन चलाते हुए दिखाई दे रही हैं. यह वही गन है जिसके इस्तेमाल पर ग्वालियर कलेक्टर ने धारा 163 के तहत पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है.  

जांच की जा रही  

शिकायत के बाद एएसपी अनु बेनीवाल ने मामले की जांच के लिए साइबर टीम को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है. फिलहाल, वीडियो की तकनीकी जांच होना भी बाकी है. 

क्या पुराना है वीडियो

बता दें कि तान्या मित्तल वर्तमान में 'बिग बॉस शो' में नजर आ रही हैं. इससे पहले वह अपने बयानों और सोशल मीडिया एक्टिविटी के कारण कई बार चर्चा में रह चुकी हैं. अब इस शिकायत ने एक बार फिर उन्हें चर्चा में ला दिया है. लेकिन, यह वीडियो साल 2024 का बताया जा रहा है. अगर, जांच में यह साबित हुआ तो उनके ऊपर किसी तरह की कार्रवाई होना मुश्किल है. क्योंकि सरकार की ओर से गन पर प्रतिबंध हाल ही में लगाया गया है.   

ये खबरें भी पढ़ें...

लाड़ली बहनों को नहीं मिला शगुन, खाते में नहीं आए भाई दूज के ₹250! अब कब मिलेंगे, 1500 की शुरुआत कब से?

Advertisement

एक साथ दो नौकरी, जनजातीय विभाग का चपरासी पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर भी, ऐसे डकार गया 40 लाख

स्कूली ड्रेस, पीठ पर बस्ता और शराब खरीद रहीं दो छात्राएं, इस तस्वीर ने वायरल होते ही मचा दिया हड़कंप

डकैत, इश्क और जंगल... दशकों बाद चंबल के बीहड़ में 'बागियों का डेरा, 'आशिक योगी' की तलाश में दो लेडी IPS

Advertisement

'2 करोड़ दो, तब उसे छोडूंगी', कटनी की युवती के चंगुल में कानपुर की महिला का हमसफर, प्रेम प्रसंग या हनी ट्रैप?

Topics mentioned in this article