Diamond Auction: पन्ना में चमकी लोगों की किस्मत, अब इस दिन लगेगी 4 करोड़ के 127 हीरों की बोली, यहां के जौहरी हैं कतार में

Panna Diamond Auction: पन्ना जिले के उथली हीरा खदानों से कुछ दिन पहले कुछ हीरे निकाले गए थे. अब 4 दिसंबर को इन 127 हीरों की निलामी की जाएगी. बताया गया कि इन हीरों की कुल किमत लगभग 4 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पन्ना में हीरों की होगी नीलामी

Diamond Mines in Madhya Pradesh: हीरों के लिए पूरी देश-दुनिया में विख्यात मध्य प्रदेश के पन्ना (Panna) जिले में हीरों की निलामी होने जा रही है. 4 दिसंबर 2024 से जिला कलेक्टर ऑफिस के मीटिंग हॉल (Panna Collectorate Meeting Hall) में उथली हीरा खदानों से मिले हीरों की नीलामी (Diamond Auction) की जाएगी. बता दें कि नीलामी में 4 करोड़ 17 लाख 49 हजार 726 रूपये अनुमानित कीमत के कुल 127 नग छोटे-बड़े हीरे रखे जाएंगे. इसके साथ ही कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित नीलामी में अन्य छोटे-बड़े हीरे भी नीलाम किए जाएंगे.

हीरे की होने वाली है नीलामी

नीलामी के लिए किए गए जरूरी प्रबंध

खनिज निरीक्षक नूतन जैन ने बताया कि नीलामी के मद्देनजर नीलामी हॉल में आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं. इसमें शामिल होने वाले व्यापारियों के लिए सर्वसुविधायुक्त हॉल सहित एलईडी लाइट, आठ कैमरे, टेलीविजन और सुरक्षा गार्ड की संपूर्ण व्यवस्था की गई है. यह नीलामी 3 दिन तक चलेगी. नीलामी के पहले नीलामी में रखे जाने वाले हीरों का ऑक्शन लगाया जाएगा, ताकि व्यपारी इन हीरों को देख सकें.

ये भी पढ़ें :- 500 रुपये महीना दीजिए और बन जाइए अधिकारी... नालंदा परिसर से तैयारी करने वाले 44 छात्र हुए CGPSC 2023 में सेलेक्ट

300 कैरेट के हीरों की नीलामी

बता दें कि यह नीलामी तीन दिनों तक चलेगी, जिसमें लगभग 127 हीरे रखे जाएंगे. इनका कुल वजन 300.13 कैरेट बताया गया है. लगभग कीमत 4 करोड़ 11 लख रुपये बताई जा रही है. इसमें दूर-दूर से ई-पेपर के माध्यम से पोर्टल के माध्यम से व्यापारियों को सूचित कर दिया गया है. साथ ही, सूरत मुंबई और दिल्ली से व्यापारी इसमें शामिल होने के लिए आने वाले हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Mahakumbh 2025: क्यों 12 साल के अंतराल में लगता है महाकुंभ मेला? कैसे तय होती है तारीख, जानें सही डेट और शाही स्नान का महत्व