AIIMS दिल्ली के साथ करार ! MP में जच्चा-बच्चा की मृत्यु दर में आएगी कमी, NHM करेगा ये काम

MP News :  मध्य प्रदेश में मातृ मृत्यु दर (एमएमआर), शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) और नवजात मृत्यु दर (एनएमआर) में कमी लाने के लिए AIIMS दिल्ली के साथ करार किया गया है. जानें इस विषय पर क्या बोले प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

AIIMS Delhi : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश ने मातृ मृत्यु दर (एमएमआर), शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) और नवजात मृत्यु दर (एनएमआर) में कमी लाने के लिए एम्स नई दिल्ली के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की है. यह पहल प्रदेश में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और बेहतर स्वास्थ्य परिणाम सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

विशेष कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे

इस साझेदारी के अंतर्गत एनएचएम मध्यप्रदेश और एम्स दिल्ली लक्षित हस्तक्षेपों, क्षमता निर्माण कार्यक्रमों और आधुनिक स्वास्थ्य समाधान लागू करने की दिशा में मिलकर कार्य करेंगे. इसका उद्देश्य माताओं और नवजात शिशुओं के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना है, साथ ही प्रदेश के स्वास्थ्य संकेतकों को भी सुदृढ़ करना है. इसके तहत स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण और तकनीकी सशक्तिकरण के लिए विशेष कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे.

'स्वास्थ्य सेवा तंत्र को नई दिशा मिलेगी'

साझेदारी को लेकर एमपी के डिप्टी सीएम और हेल्थ मिनिस्टर राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि मध्यप्रदेश में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए विश्वस्तरीय चिकित्सा विशेषज्ञता का लाभ महत्वपूर्ण है. एम्स दिल्ली जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के अनुभव और विशेषज्ञता से निश्चित रूप से हमारे स्वास्थ्य सेवा तंत्र को नई दिशा मिलेगी. एम्स दिल्ली और एनएचएम मध्यप्रदेश की साझेदारी से साक्ष्य आधारित नीतियों, उन्नत तकनीकी हस्तक्षेपों और स्वास्थ्य कर्मियों के उन्नत प्रशिक्षण से स्वास्थ्य संकेतकों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे.

गुणवत्ता सुधार के लिए दिया सुझाव

डिप्टी सीएम ने कहा- सरकार हर मां और नवजात शिशु को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है. एम्स दिल्ली में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए साक्ष्य आधारित हस्तक्षेपों और नीति निर्धारण की संभावनाओं पर विचार किया गया. विशेषज्ञों ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता सुधार के लिए मार्गदर्शन दिया.

ये भी पढ़ें- Naxalites Encounter: चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर,  मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर,  2 जवान शहीद