MP में अब राशन की दुकानों में चावल कम गेहूं ज्यादा मिलेगा ! अभी मिलता है 3 Kg चावल और 2 Kg गेहूं

Rice Decreased In Ration: राशन की दुकानों में लाभार्थियों को मिलने वाले चावल और गेहूं की मात्रा में किए गए नए बदलाव के तहत अब लाभार्थियों को प्रति माह मिलने वाले राशन में 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल मिलेगा. फिलहाल, रॉशन शॉप्स पर 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं मिलता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
quantity of rice reduced from ration shops in MP

MP Ration Shops: मध्य प्रदेश में राशन की दुकानों से लाभार्थियों को मिलने वाली चावल की मात्रा को कम कर दिया है. इससे राशन की दुकानों से लाभार्थियों को चावल 3 किलों के बजाय सिर्फ 2 किलो ही मिलेगा. हालांकि सरकार ने गेहूं की मात्रा को बढ़ा दिया है. यानी लाभार्थियों को राशन में अब 2 किलो की जगह 3 किलो गेहूं दिया जाएगा.

राशन की दुकानों में लाभार्थियों को मिलने वाले चावल और गेहूं की मात्रा में किए गए नए बदलाव के तहत अब लाभार्थियों को प्रति माह मिलने वाले राशन में 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल मिलेगा. फिलहाल, रॉशन शॉप्स पर 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं मिलता है.

ये भी पढ़ें-नहीं काम आया रसूख, BJP नेत्री के बेटे शिब्बू यादव को प्रशासन ने किया जिला बदर, 4 जिलों में नहीं मिलेगी एंट्री

खुले बाजार में चावल बेचने की शिकायतों के मद्देनजर सरकार ने किया फैसला

गौरतलब है खुले बाजार में चावल बेचने की शिकायतों के मद्देनजर मध्य प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है. इस फैसले से अब लाभार्थियों को राशन की दुकानों से राशन में 75 फीसदी गेहूं और 25 फीसदी चावल मिलेगा. फिलहाल, लाभार्थियों को हर महीने राशन की दुकानों से 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं मिलता है.

'अब हर महीने मध्य प्रदेश को केंद्र से 1 लाख मीट्रिक टन गेहूं ज्यादा मिलेगा'

खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि खुले बाजार में चावल बेचने की शिकायत के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से गेहूं की मांग की थी और अब हर महीने मध्य प्रदेश को केंद्र से 1 लाख मीट्रिक टन गेहूं ज्यादा मिलेगा, जिससे राशन में अब गेहूं की कमी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-Vegetable Price Hike: बाजार में 1200 रुपए प्रति किलो बिक रही ये सब्जी! नाम सुनकर दंग रह जाएंगे आप?

Advertisement
मध्य प्रदेश सरकार में खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जारी एक बयान में कहा कि आशा है कि अब हर महीने मिलेगा 1 लाख मीट्रिक टन ज़्यादा गेहूं की उपलब्धता से राशन में गेहूं की कमी नहीं होगी और अब हर हितग्राही को उनकी पसंद का अनाज मिलेगा.

राशन की दुकानों पर अब लाभार्थियों को चावल कम, गेहूं ज्यादा मात्रा में मिलेगा

खाद्य मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार के बड़े फैसले से पीडीएस में बड़ा बदलाव हो सकता है. इससे राशन वितरण में वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने नई व्यवस्था 3 दिन में लागू की है, इससे राशन की दुकानों पर अब लाभार्थियों को अब गेहूं ज्यादा मात्रा में मिलेगा. ...

ये भी पढ़ें-Labor Found Diamonds: मजदूर की चमकी किस्मत, खुदाई में हाथ लगे 8 हीरे! जानें कितनी है बाजार कीमत

Advertisement