कैदियों के लिए बड़ी खुशखबरी, स्वतंत्रता दिवस पर रिहा किए जाएंगे इतने सौ बंदी

MP News: प्रदेश की जेलों में कई सारे कैदी अपनी सजा काट रहे हैं. कई को उम्रकैद भी हो चुका है. अब उनको रिहा कर दिया जाएगा.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Bhopal Jail: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अलग-अलग जेलों में कैद कैदियों के लिए एक खास और अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. प्रदेश की जेलों में कई कैदी (Prisoners) उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. लेकिन, 15 अगस्त के अवसर पर जेल विभाग ने रिहाई नीति के तहत सजा में छूट दी. बलात्कार और पास्को एक्ट के मामले में सजा काट रहे कैदियों को रियायत नहीं दी गई हैं. 

ये भी पढ़ें :- Independence Day Special: जानिए एक ऐसी महिला सफाई कर्मी के बारे में जो अपने घर की तरह करती है वार्ड में सफाई

इन कैदियों को किया जाएगा रिहा

दी गई है रोजगार की ट्रेनिंग

15 अगस्त के दिन रिहा किए जा रहे कैदियों को रोजगार की ट्रेनिंग दी गई है. बता दें कि भोपाल जेल से 15, सतना जेल से 24, इंदौर जेल से 18, जबलपुर जेल से 20, ग्वालियर जेल से 16, नरसिंहपुर जेल से 15 और उज्जैन जेल से 19 कैदियों को रिहा किया जाएगा. रिहा होने वाले कैदियों में पांच महिला बंदी भी शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें :- Kolkata Doctor Rape-Murder Case: एम्स भोपाल और रायपुर में जूडा का विरोध, मरीजों का इलाज इनके भरोसे

Advertisement
Topics mentioned in this article