Snake Rescue: टिकमगढ़ में दिखा 15 फिट लंबा अजगर, स्नेक सेवर ने ऐसे किया रेस्क्यू 

Tikamgarh Ajgar Rescue: टीकमगढ़ जिले में स्नेक सेवर ने 15 फिट लंबे अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा. इस सांप का वजन 40 किलो बताया गया. आइए जानते हैं इस सांप का रेस्क्यू कैसे किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
15 फिट लंबे अजगर का किया गया रेस्क्यू

Snake Rescue in Tikamgarh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ जिले में बीते कई दिनों से लोग विशाल अजगर सांपों (Big Python Snakes) से बहुत परेसान हैं. आए दिन विशालकाय सांप लोगों के घरों में या खेतों में जाकर छिप जाते हैं, जिससे लोगों को जान का खतरा बना रहता है. इसी तरह के एक 15 फिट लंबे और 40 किलो वजनी सांप का रेस्क्यू (Big Python Rescued) स्नेक सेवर टीम ने किया. बताया गया कि यह अजगर किसी जानवर का शिकार करने के चक्कर में था. तभी, पास के ही एक गांव वाले ने इसे देख लिया और हड़कंप मच गया. 

ऐसे नजर आया 15 फिट लंबा अजगर

टीकमगढ जिले के सापोंन गांव में मुन्ना लाल के खेत पर बने मकान में एक 15 फिट लंबा और 40 किलो वजनी अजगर छिपा बैठा था. वह किसी जानवर के शिकार के फिराक में था. लेकिन, मुन्ना लाल और उनके परिजनों ने जैसे ही इसको देखा, तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया. इसको पकड़ने के लिए अमर सिंह (स्नेक सेवर) को बुलाया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Child Death: अचानक कार हो गया लॉक, दम घुटने से 7, 5, 2 और 5 साल के मासूमों की दर्दनाक मौत

Advertisement

ऐसे किया गया विशालकाय अजगर का रेस्क्यू

पास के ही स्नेक सेवर अमर सिंह को 15 फिट लंबे अजगर को पकड़ने के लिए बुलाया गया. उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ लगभग 1 घंटे तक रेस्क्यू कर अजगर को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. इस बार यह अजगर किसी जानवर को अपना शिकार नहीं बना सका. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Army Truck Accident: जम्मू में देर रात खाई में गिरी सेना की गाड़ी, आगर जिले का जवान शहीद