'कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पार्टी स्वीकार करे या न करे, मैं कभी भी स्वीकार नहीं करूंगा', आखिर ऐसा क्यों बोल गए भूपेंद्र सिंह 

Bhupendra Singh on Congress: सागर में कार्यक्रम के दौरान मंच से बोलते हुए एमपी के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वह कभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को स्वीकार नहीं करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सागर में भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस को घेरा

Sagar News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर के आदर्श गार्डन में आयोजित दीपावली मिलन समारोह (Deepawali Milan Samaroh) में पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने कार्यक्रम में स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए मंच से कहा कि अगर गरीबी दूर करनी है, तो मेहनत करनी होगी. दान करके व्यक्ति पाप को कम कर सकता है या पुण्य लाभ भी कमा सकता है. मौन रहकर विवाद को खत्म कर सकता है. उन्होंने 2019 में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हवाला देते हुए कहा कि मैं इन्हें कभी स्वीकार नहीं कर सकता हूं.

कांग्रेस पर कसा तंज

पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा में पूर्व के वर्षों में हुए घटनाक्रम का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'खुरई विधानसभा क्षेत्र में एक समय कांग्रेस का इतना आतंक था कि कोई भी भाजपा से जुड़ा व्यक्ति पार्षद, सरपंच यहां तक की विधायक तक का फॉर्म नहीं भर सकता था. पार्टी ने मुझसे कहा कि खुरई विधानसभा से लड़ना है तो मैं तैयार हो गया. इसके बाद लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत गया. पार्टी ने फिर लड़ने बोला तो मैं लड़ गया और जीता भी.'

ये भी पढ़ें :- MP By Polls: श्योपुर कलेक्टर के खिलाफ शिकायत को आयोग ने बताया तथ्यहीन, कुल इतनी शिकायतों का किया गया निराकरण

72 कार्यकर्ताओं का घायल होना मैं भूल नहीं सकता-सिंह

भूपेंद्र सिंह ने कहा, '2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस के सामने हमला हुआ. इसमें लगभग 72 कार्यकर्ता घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऐसे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पार्टी स्वीकार करे या न करे, मैं कभी भी स्वीकार नहीं करूंगा.'

Advertisement

ये भी पढ़ें :- ‘कंस और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है', सीएम यादव का तीखा हमला