मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को 10 हजार 405 करोड़ रुपये की लागत से 724 किलोमीटर लंबी 24 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात मिलने वाली है. इस परियोजनाओं के तहत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) और जबलपुर (Jabalpur) में सड़क निर्माण कार्य किये जाएंगे. इन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) करेंगे.
8 हजार 38 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होंगे 15 राष्ट्रीय राजमार्ग
केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को भोपाल के दौरे पर रहेंगे. इस मौके पर लाल परेड मैदान में कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं, जहां केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री 8 हजार 38 करोड़ रुपये की लागत से 498 किलोमीटर लंबी 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
इस मौके पर नितिन गडकरी के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़े: सीएम मोहन का दिल्ली दौरा: नड्डा-भूपेंद्र-अश्विनी और गोयल से मुलाकात कर कई परियोजनाओं पर की चर्चा
दोपहर 3 बजे भोपाल स्थित लाल परेड मैदान से करेंगे लोकार्पण
बता दें कि सीएम मोहन यादव और केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी दोपहर 2.20 बजे जबलपुर से भोपाल पहुंचेंगे. इसके बाद वो दोपहर 3 बजे भोपाल स्थित लाल परेड मैदान में भोपाल क्षेत्र के NHAI की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे