वक्फ संशोधन विधेयक: समर्थन में मुस्लिम समाज सड़कों पर उतरा, महिलाएं बोलीं- थैंक यू मोदी जी

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में भोपाल में मुस्लिम समाज सड़कों पर उतरा है. महिलाओं ने मोदीजी का शुक्रिया अदा किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Waqf Amendment Bill: लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया जा रहा है. इस विधेयक में किए गए प्रावधानों से मुस्लिम समाज खुश और उत्साहित है. यही कारण है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों पर उतरकर मुस्लिम समुदाय के लोग इस संशोधन विधेयक का समर्थन कर रहे हैं. राजधानी भोपाल में महिलाओं ने पीएम को धन्यवाद भी दिया है. 

केंद्र सरकार द्वारा बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया जा रहा है. इसको लेकर राजनीतिक दल दो हिस्सों में बंटे हुए हैं, सत्ताधारी दल एनडीए के साथी इस विधेयक को मुस्लिम समाज के हित में बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल इसे मुस्लिमों के हक पर प्रहार बता रहे हैं.

Advertisement
इस विधेयक को लेकर आमजन मुखरता से अपनी राय जाहिर नहीं कर रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी में जो नजारा सामने आया है, वह मुस्लिमों की इस विधेयक को लेकर संतुष्टि को जाहिर कर रहा है.

संशोधन विधेयक को लेकर खुशियां मनाने वाली महिलाओं का कहना है कि देश की मोदी सरकार मुस्लिम समाज के उत्थान और कल्याण के लिए लगातार कदम उठा रही है.राजधानी भोपाल के आनंदपुर क्षेत्र के कोकता मैदान में पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोग अपनी खुशियां जाहिर कर रहे हैं. महिलाएं बुर्के में पहुंची और अपनी खुशी का इजहार कर रही हैं. ढोल बज रहे हैं और लोग अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए हाथों में पोस्टर लिए हुए हैं, जिन पर "शुक्रिया मोदी जी" लिखा हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें Leopard Enter: यहां घरों में भी घुसने लगा है तेंदुआ, हाई अलर्ट पर पूरा इलाका, दहशत में रात गुजार रहे लोग

Advertisement

महिलाओं ने ये भी कहा 

इसी तरह भोपाल के ही हताई खेड़ा क्षेत्र में भी मुस्लिम समाज के लोग इस विधेयक को लेकर अपनी खुशियां जाहिर कर रहे हैं. संशोधन विधेयक को लेकर खुशियां मनाने वाली महिलाओं का कहना है कि देश की मोदी सरकार मुस्लिम समाज के उत्थान और कल्याण के लिए लगातार कदम उठा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि तीन तलाक कानून को खत्म कर सरकार ने उनकी जिंदगी को खुशहाल बनाया है. विधेयक में किए गए संशोधनों से भी समाज को लाभ होने वाला है. कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए इन संशोधनों का विरोध कर रहे हैं। उनके मंसूबे पूरे नहीं होने वाले.

ये भी पढ़ें Exclusive: NIA का वांटेड 5 लाख का इनामी रतलाम SP की गिरफ्त में, जयपुर में ब्लास्ट की कोशिश का है आरोपी

Topics mentioned in this article