Bhopal Timber Market Fire Breaks Out: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पुल पातरा स्थित टिंबर मार्केट में में देर रात भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही मौके पर दर्जनों फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया. आग लगने के दौरान आरा मशीन का शेड गिरने से वहां काम कर रहे कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया.
भोपाल के टिम्बर मार्केट में लगी भीषण आग
फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब चार घंटे में आग पर काबू पाया. हालांकि मोटी लकड़ियों में आज सुबह तक आग सुलग रही थी जिसे बुझाने का काम किया गया. इस हादसे में टिम्बर मार्केट की एक दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई. दुकान में बड़ी संख्या में घर और दुकान के बड़े फर्नीचर भी रखे थे और लकड़ियां थी जो पूरी तरह जलकर खाक हो गई है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
आग बुझाने के लिए पहुंची 2 दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना शुक्रवार देर रात दो बजकर 45 मिनट पर दमकल विभाग को मिली, जिसके बाद दमकल की 24 से अधिक गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया गया.
4 घंटे में जलकर खाक हुई दुकान
भोपाल नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी सौरभ पटेल ने बताया कि दमकलकर्मियों ने करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह लगभग छह बजे आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट नहीं पाया गया है.
आरा मशीन का शेड गिरने से कर्मचारी घायल
पटेल के अनुसार, गोदाम मालिक ने बताया कि आग में करीब एक करोड़ रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. आग बुझाने के दौरान पानी के 30 टैंकर, दो जेसीबी और एक पोकलेन मशीन का इस्तेमाल किया गया. अधिकारी ने बताया कि गोदाम खाली कराए जाने के दौरान उसका एक हिस्सा ढहने से तीन मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं.
ये भी पढ़ें: Khandwa: तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में नाव पर नहीं मना पाएंगे नए साल का जश्न, संचालन पर लगी रोक, जारी हुआ आदेश