Taxi union strike: भोपाल में हड़ताल पर पेड टैक्सी-ऑटो वाले, 8 सूत्री मांग को लेकर 4000 चालक कर रहे हैं प्रदर्शन

Bhopal taxis-auto drivers on strike: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज ऑटो टैक्सी पूरी तरह से बंद रहने वाली है. यह हड़ताल 11 बजे से शाम 5 बजे तक पूरे शहर में रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP taxis and auto drivers on strike: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 14 जुलाई यानी आज से टैक्सी और ऑटो नहीं चलेगी, क्योंकि ओला, उबर, रैपिडो सहित निजी कंपनियों के चालक आज से हड़ताल पर हैं और राजधानी भोपाल में प्रदर्शन करेंगे. दरअसल, चालक आठ मांगों को लेकर हड़ताल (Taxi union strike) पर हैं. 

भोपाल टैक्सियां और ऑटो चालक हड़ताल पर

टैक्सी यूनियन के आह्वान पर राजधानी भोपाल में ओला, ऊबर, रैपिडो जैसी निजी ऐप आधारित सेवाओं से जुड़ी 2500 से ज्यादा टैक्सियां और 2000 से अधिक ऑटो हड़ताल पर हैं. यूनियन के बैनर तले चालक आज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक डॉ. अंबेडकर जयंती पार्क में प्रदर्शन करेंगे. ये अवैध वसूली के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान हजारों की संख्या में ऑटो और टैक्सी चालक शामिल होंगे. 

आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे चालक

1. रेलवे स्टेशनों पर अवैध वसूली तत्काल बंद की जाए 

2. एयरपोर्ट और अन्य पब्लिक पिकअप प्वाइंट्स पर उचित पार्किंग सुविधा दी जाए 

3. एयरपोर्ट पर प्राइवेट टैक्सियों का अतिक्रमण रोका जाए 

4. अवैध प्राइवेट ओर टू व्हीलर टेक्सी सेवा बंद की जाए 

5. निजी टैक्सी कंपनियों पर सरकारी दरें लागू हो 

6. फिटनेस मशीनों में तकनीकी गड़बड़ियों को सुधारा जाए 

7. पैनिक बटन के नाम पर अवैध वसूली बंद की जाए 

8. यूनियन के लिए स्थाई कार्यालय की व्यवस्था की जाए

ये भी पढ़े: Kohinoor: भारत के इस खदान से निकला था कोहिनूर, मुर्गी के छोटे अंडे के बराबर था इसका आकार

ये भी पढ़े: Sawan First Somwar 2025: सावन का पहला सोमवार आज, कैसे करें भगवान शिव को प्रसन्न, जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि

Advertisement
Topics mentioned in this article