Bhopal Talwarbazi Case: भोपाल का जहांगीराबाद बना यु्द्ध का मैदान, जमकर चले लाठी-डंडे और तलवार

Bhopal Fight Case: भोपाल में दो पक्षों के बीच का विवाद इतना बढ़ गया कि इलाका युद्ध का मैदान बन गया. दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे, तलवार और पत्थरबाजी देखने को मिली. इसमें कई लोग बुरी तरह से घायल भी हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भोपाल में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद

Bhopal Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल जिले के जहांगीराबाद (Jahangirbad) में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दो पक्षों में झड़प के साथ पथराव हुआ, तलवारें लहराईं. इसमें छह लोग घायल हो गए. घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस और मोर्चा संभाला. माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया. बता दें कि दो दिन पहले युवकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था. उसके बाद विवाद की स्थिति बन गई.

इसलिए शुरू हुआ था विवाद

पूरा मामला 22 तारीख की शाम का है, जब फैज नाम का शख्स तेज गति से गाड़ी लेकर सरदारों की गली से निकल रहा था. सरदारों से झड़प के दौरान फैज ने सब्जी के ठेले से एक छोटी निकालकर हमला कर दिया मामले में FIR हुई और फ़ैज जेल में है. जहांगीराबाद इलाके में यह जगह पुरानी गल्ला मंडी है, जहां पर सिख और मुस्लिम समुदाय के लोग बहुत आयात में रहते हैं.

ये भी पढ़ें :- 'एमपी में हर थाने को एक सिपाही चलाता है, जांच हुई तो गोल्ड और कैश से भर जाएंगी सैकड़ों गाड़ियां'

पथराव और तलवारबाजी में लोग हुए घायल

दो दिन की लड़ाई के बाद मंगलवार की सुबह सिख समुदाय के लोग इकट्ठे हुए और मुस्लिम समुदाय के माइकल नाम के शख्स पर हमला बोल दिया और तमाम मुस्लिम घरों पर पत्थरों और तलवारबाजी की. सिख समुदाय इसके बाद गुरुद्वारे में जाकर पुलिस प्रशासन की समझाइए इसके बाद इकट्ठा हो गया, जहां हालात अभी शांत है. पुलिस दोनों पक्षों पर कार्रवाई कर रही है. वहीं, सीसीटीवी के जरिए तलवारबाजी और पथराव करने वाले लोगों को ढूंढ रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- अपने ही विभाग में मांग रहा था रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा, जानिए क्या है मामला?