Bhopal: स्कूल से लौट रहे दो मासूमों पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, डॉग्स के खिलाफ कार्रवाई पर भड़के पेट लवर्स

Dog Biting Cases in Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डॉग बाइटिंग के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.अस्पतालों में डॉग बाइट से जख्मी लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. कार्रवाई में बाधा करने वाले पेट लवर्स पर भी FIRदर्ज हो रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Dog Biting Cases: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal)  में आवारा कुत्तों (Stray dogs) का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर स्कूल से लौट रहे दो मासूमों पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गए. इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश और दहशत है. इधर, आवारा कुत्तों की धर पकड़ के लिए पेट लवर्स नगर निगम के कर्मचारियों को रोक रहे हैं. इसे लेकर विवाद के बाद केस दर्ज किया गया.  

ऐसे हुई घटना 

दरअसल, भोपाल में बच्चे स्कूल से लौट रहे थे. तभी आवारा कुत्तों ने दो मासूमों पर हमला कर दिया. बच्चों की चींख सुनकर आस पास के लोग पहुंचे और किसी तरह कुत्तों को भगाया गया. कुत्ते के हमले से दोनों बच्चों के पैरों में गंभीर घाव हो गया. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया. जहां बच्चों का इलाज चल रहा है. कुत्ते के हमले में घायल हुए एक बच्चे की उम्र 5 साल और दूसरे बच्चे की उम्र 7 साल बताई जा रही है. इस घटना के बाद लोगों में काफी दहशत है. रैबीज इंजेक्शन लगाने वालों की संख्या अस्पतालों में लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में अस्पतालों में क़रीब 41 लोग रैबीज इंजेक्शन का पहला डोज लगवाने पहुंचे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Kuno National Park: कूनो में 10वें चीते की मौत पर गरमाई सियासत, कमलनाथ ने उठाए गंभीर सवाल

Advertisement

बाधा बन रहे पेट लवर्स पर FIR

वहीं आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने पहुंचे निगम कर्मचारियों से पेट लवर्स युवतियों ने बदसलूकी की है. कर्मचारियों से बदसलूकी के कई वीडियो भी सामने आए हैं. ऐसे में आवारा कुत्तों को पकड़ने में बाधा बन रहे पेट लवर्स पर FIR दर्ज होनी शुरू हो गई है. अब तक 10 पशु प्रेमियों पर FIR दर्ज की गई है. दरअसल, नगर निगम के कर्मचारियों को साफ निर्देश हैं कि कुत्तों को पकड़ने के दौरान बाधा उत्पन्न करने वालों पर तत्काल FIR कराई जाए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें MP News: 162 करोड़ का बड़ा फर्जीवाड़ा, वेतन, स्कॉलरशिप और अनुदान भुगतान के नाम पर हुआ घालमेल