New DGP Posting : मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना (Kailash Makwana) प्रदेश के नए डीजीपी होंगे. इस बारे में शनिवार की देर शाम को आदेश जारी कर दिया गया है.
डीजीपी सुधीर सक्सेना इस महीने रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में सीनियर आईपीएस अफसर कैलाश मकवाना इनका स्थान लेंगे. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने इसकी मंजूरी दी और शनिवार की देर शाम को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा ने मकवाना की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया. मकवाना 1 दिसंबर को पदभार संभालेंगे.
इन नामों की थी चर्चा
डीजीपी को लेकर प्रदेश में कई दिनों से चर्चा थी.तीन अफसर इस पद की कतार में थे और प्रदेश में चर्चा भी तीन वरिष्ठ आईपीएस अफसर के नामों की चल रही थी.अरविंद कुमार,अजय शर्मा और कैलाश मकवाना के नामों का पैनल मंजूरी के लिए भेजा गया था. विदेश दौरे से पहले सीएम ने कैलाश मकवाना के नाम पर मुहर लगा दी.
ये भी पढ़ें
ईमानदार छवि के अफसर हैं
मकवाना की गिनती प्रदेश के ईमानदार और तेज तर्रार IPS अफसर के रूप में होती है.वे साल 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं. साल 2022 को वे विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में महानिदेशक थे. यहां पोस्टिंग के बाद उन्होंने कई पुराने मामलों की फाइल खोलनी शुरू कर दी थी. एक आईएएस और आईपीएस अफसर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराया था. ऐसा बताया जाता है कि वे कई बड़ी जांच करवाने की तैयारी में भी थे. इस बीच उन्हें इस पद से हटाकर पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का चेयरमेन बना दिया गया था .
ये भी पढ़ें By Election Results: रायपुर में कांग्रेस की हार और BJP की जीत के ये हैं 5 बड़े कारण, दूसरा सबसे अहम