"लड़की विधर्मी के यहां जाए तो टांगें तोड़ देनी चाहिए..." साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने फिर दिया विवादित बयान 

MP News: विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों ने रहने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर से एक ऐसा बयान दिया है जिससे बवाल मच गया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sadhwi Pragya Thakur Controversial statement: मध्य प्रदेश के भोपाल की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर से विवादित बयान देकर बवाल मचा दिया है. इस बार उन्होंने कहा कि आपकी लड़की किसी विधर्मी के यहां जाए तो उसकी टांगे तोड़ देने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए. इस विवादित बयान का एक वीडियो सामने आया है. 

एक कार्यक्रम में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि अगर हमारी लड़की हमारी कहना नहीं मानती है, हमारी लड़की किसी विधर्मी के यहां जाने का प्रयास करती है तो उसकी टांगे तोड़ने में भी कोई कसर मत छोड़ना. क्योंकि जो संस्कारों, बातों से नहीं मानती है तो उसे ताड़ना देनी पड़ती है. अपनी संतान है उसके भले के लिए मारना-पीटना पड़े तो भी आप पीछे मत हटिए. माता-पिता जब प्रताड़ना देते हैं तो अच्छे भविष्य के लिए देते हैं. 

प्रज्ञा ने ये भी कहा कि उनको टुकड़ों में कटने-मरने के लिए नहीं देते हैं. ऐसी बच्चियां जो हठी हैं, माता-पिता की बात नहीं मानतीं, संस्कारों को नहीं मानती, घर से भागने को तैयार है उनके लिए सतर्क रहो, जागते रहो और ऐसी लड़कियों को मारकर, पीटकर, समझाकर और प्यार से जैसे भी हो लेकिन जाने मत दो. 

Advertisement

इससे पहले भी दिया है विवादित बयान

दरअसल यह पहला मौका नहीं है, जब साध्वी ने ऐसे बयान देकर बवाल मचाया है. इससे पहले भी  दुर्गा वाहिनी के एक कार्यक्रम में साध्वी प्रज्ञा ने मंच से कहा था कि अगर गैर-हिंदू मंदिरों के बाहर प्रसाद बेचते दिखें तो उन्हें पीटा जाए और पुलिस के हवाले करने से पहले सबक सिखाया जाए.हर घर में तेज धार वाले हथियार मौजूद होने चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके. 

ये भी पढे़ं पहचान छिपाकर कलेक्टर ने शहर का लिया जायज़ा, त्योहारी सीजन में एक्शन में दिखे IAS अफसर

ये भी पढ़ें हथियार डाल देगी नक्सलियों की उदंति एरिया कमेटी, नक्सल नेता ने पत्र लिखकर किया ऐलान, बताई सरेंडर की तारीख

Advertisement

   

Topics mentioned in this article